रायपुर. गृह विभाग की समीक्षा बैठक सीएम हाउस में हुई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समीक्षा बैठक ली. बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.

गृह विभाग की समीक्षा बैठक को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लगातार गृह विभाग के द्वारा काम किया जा रहा है. इसमें लगातार समीक्षा भी की जाती रही है. चुस्त-दुरुस्त करने और प्रभावी कदम उठाने के लिए मैंने निर्देश दिया है. वहीं गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार देश मे नक्सल मामलों में कमी आने के मसले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल मामले में बहुत कमी आ गई है. पिछले 15 साल में कोई सत्र नहीं जाता था, जिसमें स्थगन ना लगे.

इसे भी पढ़ें – CG BIG BREAKING: कॉलेजों की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन, CM बघेल के निर्देश पर आदेश जारी

सीएम बघेल ने कहा कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा जवान शहीद होते थे. आम नागरिकों की भी मौतें होती थी. लेकिन लगातार उस क्षेत्र में काम करने के कारण और जो विश्वास, विकास और सुरक्षा की हमारी नीति है इसके चलते नक्सल मामले में कमी आई है. गृह मंत्रालय का रिपोर्ट जो आया है हमारे लिए संतोष का विषय है.