लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, बुधवार को सीएम हाउस में कई विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे. दिनभर चलने वाली इन बैठकों में विभिन्न विभागों की कार्य योजनाओं, प्रगति और भविष्य की रूपरेखा पर सीएम योगी विस्तार से चर्चा करेंगे.

CM योगी सुबह 9.15 बजे सूचना विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे, जहां विभाग के कार्यों, जनसंचार रणनीतियों और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की स्थिति की समीक्षा की होगी.

11 बजे सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक होगी. जिसमें सीएम योगी सिंचाई विभाग की विभिन्न परियोजनाओं और जल प्रबंधन से जुड़ी कार्य योजनाओं पर रिपोर्ट लेंगे. साथ ही नमामि गंगे से जुड़ी पाइप पेयजल योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे.

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 11.20 बजे आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की बैठक होगी. इसमें कानपुर, मेरठ, मथुरा और वृंदावन से जुड़ी शहरी विकास योजनाओं पर मुख्यमंत्री अधिकारयों से रिपोर्ट लेंगे. मुख्यमंत्री इन शहरों में जारी प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति और भविष्य की आवश्यकताओं का मूल्यांकन करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H