शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में बढ़ते अपराध के मद्देजनर रायपुर रेंज आईजी आनंद छाबड़ा ने बुधवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों सहित राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है. बैठक सिविल लाइन सी 4 में आयोजित की गई. इस बैठक में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल भी मौजूद रहे.
आईजी आनंद छाबड़ा ने सभी थाना प्रभारियों से चर्चा कर कानून व्यवस्था की जानकरी ली. साथ ही जिले में बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं. जिले में बढ़ रहे अपराध पर कैसे अंकुश लगाया जा सकता है इस पर भी काम करने के लिए निर्देशित किया. इतना ही नहीं थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाकों में मोहल्ला रक्षा समिति बनाने के भी निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-दो बच्चों को पीठ पर लादे जब शादी के स्टेज में पहुंचा भालू, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO…
इस दौरान आईजी आनंद छाबड़ा ने नशे के कारोबार पर रोकथाम के लिए अलग से एक नारकोटिक्स सेल गठन करने की भी बात कही. नारकोटिक्स सेल के द्वारा हर थाने से रिपोर्ट लेकर इस पर काम करने के भी निर्देश दिया. इसके अलावा पुलिस सूचना तंत्र को भी मजबूत करने की बात कही. साथ ही आईजी ने आउटर के इलाकों में निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक