रायपुर। रायपुर निगम में काम किस तरह से हो रहा है, इसका खुलासा तब हो गया जब जोन कमिश्नरों का ट्रांसफर आर्डर जारी करने के महज 24 घंटे के भीतर ही नया संशोधित आदेश जारी हो गया.
निगमायुक्त सौरभ कुमार ने 8 जून को जोन कमिश्ररों का तबादला आदेश जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर कार्यभार ग्रहण कर सामान्य प्रशासन विभाग को सूचित करने को कहा था. जिन जोन कमिश्नरों का तबादला करने के साथ जोन क्रमांक 1 का हेमंत शर्मा, जोन क्रमांक 2 का आरके डोंकरे को, जोन क्रमांक 3 का प्रवीण सिंह गहलोत को, जोन क्रमांक 4 का दिनेश कोसरिया को, जोन क्रमांक 5 का चंदन शर्मा को, जोन क्रमांक 6 का विनोद पाण्डेय को, जोन क्रमांक 7 का विनय मिश्रा को, जोन क्रमांक 8 का अरूण ध्रुव, जोन क्रमांक 9 का संतोष पाण्डेय और जोन क्रमांक 10 का कार्यभार अरूण साहू को सौंपा गया था.
इस आदेश को जारी हुए 24 घंटे नहीं बीते कि निगमायुक्त को संशोधित आदेश जारी करना पड़ गया. इसमें हेमंत शर्मा की पदस्थाना को निरस्त करने के साथ उनके स्थान पर नेतराम चंद्राकर को पदस्थ किया गया. जोन क्रमांक – 7 के कमिश्नर विनय मिश्रा को जोन क्रमांक – 4, जोन क्रमांक – 4 के कमिश्नर दिनेश कोसरिया को जोन क्रमांक – 6 और जोन क्रमांक – 6 के कमिश्नर विनोद पाण्डेय को जोन क्रमांक – 7 का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इस आदेश को तत्काल प्रभावशील बताते हुए 24 घंटे के भीतर कार्य पर उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.