Bihar Railway News: दानापुर और सुपौल के मध्य चलाई जा रही गाड़ी संख्या 03350/03349 दानापुर-सुपौल-दानापुर स्पेशल का तकनीकी कारणों से 01.05.2025 से सहरसा और सुपौल के मध्य संशोधित समयानुसार चलाया जाएगा, जिनका विवरण निम्नानुसार है. दरअसल, गाड़ी संख्या 03350 दानापुर-सुपौल स्पेशल 01.05.2025 से 12.05 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा सहरसा से 12.15 बजे खुलकर 12.33 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 13.15 बजे सुपौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03349 सुपौल-दानापुर स्पेशल 01.05.2025 से सुपौल से 14.30 बजे खुलकर 14.43 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 15.35 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा सहरसा से 15.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
कोयम्बत्तूर से धनबाद के मध्य एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन
ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में और 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिनका विवरण निम्नानुसार है.
- गाड़ी संख्या 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (हाजीपुर-छपरा- बलिया-गाजीपुर सिटी-जौनपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 01 से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 02 से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे खुलकर शनिवार को 03.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 04020/04019 आनंद विहार-बरौनी-आनंद विहार स्पेशल (हाजीपुर-छपरा-बलिया- गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04020 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल 04 मई से 06 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 19.30 बजे खुलकर सोमवार को 18.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04019 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल 05 मई से 07 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 20.00 बजे खुलकर मंगलवार को 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली स्पेशल (नरकटियागंज-गोरखपुर-सीतापुर-बरेली के रास्ते): गाड़ी संख्या 04026 दिल्ली-रक्सौल स्पेशल 08 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 19.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04025 रक्सौल-दिल्ली स्पेशल 09 मई से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर शनिवार को 17.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 04606/04605 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-लखनऊ-यमुनानगर जगाधरी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04606 श्रीमता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी स्पेशल 02 मई से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को श्रीमता वैष्णो देवी कटड़ा से 21.30 बजे खुलकर रविवार को 01.40 बजे हाजीपुर एवं 03.25 बजे बरौनी रूकते हुए 20.20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04605 गुवाहाटी-श्रीमता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 05 मई से 02 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23.00 बजे खुलकर मंगलवार को 13.30 बजे बरौनी एवं 15.40 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 20.45 बजे श्रीमता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 06063/06064 कोयम्बत्तूर-धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल (बोकारो-रांची-राउरकेला- सम्बलपुर-पेरम्बूर-काटापाडी के रास्ते): गाड़ी संख्या 06063 कोयम्बत्तूर-धनबाद स्पेशल 02 मई से 23 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयम्बत्तूर से 11.50 बजे खुलकर रविवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल 05 मई से 26 मई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर बुधवार को 03.45 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल का परिचालन अवधि में विस्तार
इसके साथ ही पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते उदयपुर और फरबिसगंज के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल का परिचालन अवधि में 04 फेरे का विस्तार किया गया है. गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल 06.05.2025 से 27.05.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गाड़ी सं. 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल 08.05.2025 से 29.05.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- ‘हमारे एजेंडे पर ही भाजपा और एनडीए चल रही है’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें