मोहम्मद अजहर,भटगांव– भाजपा में टिकट वितरण को लेकर जारी असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से आ रही बगावत की खबरों के बीच भटगांव विधानसभा में भी टिकट वितरण को लेकर असंतोष सड़क पर आ गया है. यहां पर टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता अजय गोयल ने निर्दलीय प्रत्याशी के बतौर चुनाव मैदान में दांव आजमाने का मन बना लिया है. अजय गोयल ने जिला निर्वाचन कार्यालय,सूरजपुर से नामांकन पत्र खरीदा है और कल गुरुवार को वे पूरे दल-बल के साथ नामांकन दाखिल करने वाले हैं.गोयल के बागी रवैये से भटगांव विधानसभा में पार्टी को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
गौरतलब है कि भटगांव विधानसभा के कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व से स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की थी और इसके लिये पिछले कई महीनों से दबाव बनाया जा रहा था. भाजपा नेता अजय गोयल ने अपनी उम्मीदवारी के लिये पिछले दो साल से खूब मेहनत की थी और कई सार्वजनिक आयोजन करा पार्टी में अपनी स्थिति को मजबूत बनाया था. लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर अब उन्होंने पार्टी से बगावत करने और निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.
अजय गोयल के करीबी एक वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता ने बताया कि अजय गोयल पिछले चालीस सालों से संघ और भाजपा से जुड़े हुए हैं इस दौरान उन्होनें संगठन द्वारा सौंपी गई कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन भी किया.वे अपेक्स बैंक और जिला सहकारी बैंक के डॉयरेक्टर पर की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा चुके हैं,लेकिन पार्टी ने पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी उनकी दावेदारी को नकार दिया, जिससे व्यथित होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.