उत्तर प्रदेश प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा का प्रदेश है, जो अनन्त सम्भावनाओं से युक्त है. उत्तर प्रदेश में उर्वरा भूमि, पर्याप्त सिंचाई सुविधा, कृषि कार्य में तकनीक का समावेश, खाद की पर्याप्त उपलब्धता है. सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में पिछले 08 वर्षों में कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं.
2017 के बाद समन्वित प्रयासों से प्रदेश की कृषि विकास दर 14 प्रतिशत से ज्यादा है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राष्ट्रीय खाद्यान्न उत्पादन में प्रदेश का योगदान आज बढ़कर लगभग 21 प्रतिशत हो गया है. गेहूं उत्पादन में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है. वहीं, गन्ना उत्पादन और एथेनॉल उत्पादन में भी प्रदेश प्रथम स्थान पर है. उत्तर प्रदेश ने दलहन और तिलहन उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है.
इसे भी पढ़ें : 79th Independence Day : ब्रह्मोस से भारत का बल दुनिया ने देखा, इसकी ताकत पाकिस्तान से पूछिये- योगी
बता दें कि आज ही सीएम योगी ने अपने संबोधन में कृषि उन्नति का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि यूपी में प्राकृतिक खेती से किसानों की आमदनी बढ़ रही है. फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कम से कम हो रहा है. आज यूपी सुरक्षा का भी एक नया मॉडल बना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक