आशुतोष तिवारी,रीवा। महाशिवरात्रि के अवसर पर रीवा के पचमठा धाम के लिए निकाली जाने वाली शिव बारात की रैली में शामिल होने के लिए प्रयागराज से आ रही ऊंटों की सवारी सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 3 ऊंट और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरसा मढी गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने ऊंटों को ठोकर मार दी. जिससे यह बड़ा हादसा हो गया.

महाशिवरात्रि पर कार ने भक्तों को रौंदा: मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर शराब के नशे में चालक ने चढ़ाई कार, करीब 5 घायल, एक ही हालत नाजुक

दरअसल बीते कई वर्षों से रीवा में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव बारात का विशाल आयोजन होता आया है. जिसके लिए भोले की सवारी सजाने के लिए दूर-दूर से हाथी, घोड़े और अन्य सवारियों की व्यवस्था की जाती रही है. इस बार होने वाली शिव बारात को सजाने के लिए प्रयागराज से ऊंटों की सवारी मंगाई गई थी. ऊंटों की सवारी जैसे ही रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के सुरसा मढी गांव के पास पहुंची, तो वह भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई.

एम्बुलेंस में शराब पार्टी: राजधानी में चलती एम्बुलेंस में बीयर पी रहे कर्मचारी, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

सामने से आ रही एक ट्रेलर वाहन ने शिव बारात में शामिल होने वाली ऊंटों की सवारी को ठोकर मार दी. इस घटना में 3 ऊंटों और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में दो अन्य लोग घायल हैं. हादसे के बाद ट्रेलर चालक घटना स्थल से फरार हो गया. मृतक ऊंट पालक को एम्बुलेंस के माध्यम पोस्टमार्टम के लिए संजयगांधी अस्पताल ले जाया गया, जबकि दो अन्य घायल ऊंट पालकों का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीनों मृत ऊंटों को दफना दिया है. ट्रेलर को जब्त कर पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

SP ने TI और बीट प्रभारी को किया निलंबित: अवैध बायो डीजल के गोदाम में हुआ था ब्लास्ट, क्या पुलिस के संरक्षण में चल रहा था कारोबार ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus