आशुतोष तिवारी, रीवा। रीवा के त्यौंथर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने सोशल मीडिया में धर्म के नाम पर अतिक्रमण करने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि, धर्म के नाम पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए,अतिक्रमण से हर धर्म के लोग प्रभावित होते हैं। इसलिए ऐसे कार्यों को बढ़ावा न देते हुऐ प्रशासन को इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।

दरअसल , सिद्धार्थ तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर एक पोस्ट कर लिखा, रीवा शहर के सबसे व्यस्ततम अमहिया क्षेत्र में गुंबदनुमा मजार रोड में बना दी गई है। पहले यहां सिर्फ एक छोटी सी मजार थी, धीरे-धीरे क़ब्ज़ा बढ़ता गया और अब यह पूरी तरह से सड़क पर आ चुका है। जिसके कारण आए दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। आम जनता परेशान होती है। मेरा निवेदन है रीवा कलेक्टर से कि आपसी सहमति और भाई चारे के साथ यहां से अवैध कब्जा हटवाया जाए। जिससे यातायात सुगम हो और लोगों ले को जाम की असुविधा से निजात मिल सके।

भारत बांग्लादेश T20 मैच: प्रतिबंधात्मक आदेश के बावजूद विरोध का ऐलान, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी चेतावनी

अमहिया में स्थिति जिस सड़क और मजार की बात विधायक कर रहे हैं यह उनके आवास की ओर जाती है और उनके ही आवास तक नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के डिप्टी सी.एम. राजेंद्र शुक्ल के आवास को भी जाती है। यह मार्ग व्यस्ततम मार्ग तो है लेकिन मंत्री विधायकों के आवास होने के चलते और भी ज्यादा व्यस्त रहता है और यह मजार एक दम सड़क किनारे मोड़ (तिराहे) में है। जिसके कारण वाहनों के आवागवन से यहां अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिसकी पीड़ा विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताई है। विधायक ने कहा कि जब वह छोटे थे उस समय सिर्फ एक चबूतरा (मजार) था और अब अतिक्रमण कर सड़क तक दिवाल बना दी गई है जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। जिसके लिए कलेक्टर के भी संज्ञान में बात लाई गई है। साथ ही विधायक ने कहा भाई चद्दार डाल कर अतिक्रमण नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे हर समाज का व्यक्ति परेशान होता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m