रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) का एक बयान सुर्खियों में है। उन्होंने मंच से ऐसी बात कह दी की राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी सुनकर दंग गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते है नेताजी ने क्या कहा…
दरअसल, रीवा के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय अपनी 60वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसे लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भी शिरकत की। जहां उन्होंने 60वीं वर्षगांठ यानी महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीवा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने ऐसा बयान दिया, जो अब सुर्खियों है।
मोबाइल से मोहब्बत कर भरते है आहें
भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि ‘आपके बनाए हुए हथियारों और औजारों से आज पति और पत्नी एक बिस्तर पर, मैंने किसी के बिस्तर पर झांकने का प्रयास नहीं किया, लेकिन लोग कहते है कि पति और पत्नी एक बिस्तर में लेटते हैं तो एक का मुंह दक्षिण की ओर होता है और एक का मुंह उत्तर की ओर होता है। मोबाइल से मोहब्बत कर उसी में आहें भरते है।’
50-60 साल बाद ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे…
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि ‘ये आपका बनाया हुआ यंत्र है, जिसने पति पत्नी को एक दूसरे के सामने मुंह करने के बजाय एक दूसरे के विपरीत मुंह कर दिया।’ इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं तो अभी सोच रहा था कि ऑनलाइन शादियां करने लगे है और 50-60 साल बाद जब ये ऑनलाइन बच्चा पैदा होंगे। वो ऑनलाइन बच्चा स्टील का बच्चा होगा या या मांस और हड्डी का होगा? इस पर आज विचार करने की आवश्यकता है।’
सांसद जनार्दन मिश्रा जब यह बयान दे रहे थे, उस समय राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी वहां मौजूद थे। वहीं नेताजी का बयान सुनकर कार्यक्रम में मौजूद छात्र भी जमकर ठहाके लगाते हुए नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां देखिए वीडियो
सांसद के बयान पर सियासत
सांसद के इस बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा कि ऐसे विचार ही बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा हैं। रीवा के सांसद का दिमागी पेंच ढीला हो गया है। उन्हें इलाज की सख्त आवश्यकता है। मानसिक संतुलन खो बैठे सांसद आखिर क्या कहना चाहते हैं यह उन्हें भी शायद ही पता हो। सांसद को बताना चाहिए कि ऑनलाइन बच्चे की जनक संबंधित मशीन आखिर कहा हैं या इसके अविष्कार में वे बीजेपी के नेताओं के साथ जुटे हुए हैं। कांग्रेस ने मिश्रा को नसीहत देते हुए कहा कि सालों से पिछड़े रीवा की चिंता करें।
ये भी पढ़ें: नहीं हटेंगे श्योपुर कलेक्टर: EC ने शिकायत को बताया तथ्यहीन, अब तक चुनाव आयोग को मिली 38 शिकायतें
नई पीढ़ी की सीख जनार्दन का बयान- बीजेपी
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि सांसद मिश्रा का बयान नई पीढ़ी को सीख देने के लिए था। कांग्रेस को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। महिलाओं को लेकर अक्सर विवादित बयान देने वाले कांग्रेसी बीजेपी को पाठ न पढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से नई पीढ़ी तकनीक में पूरी तरह खो गई है। संबंधों को रिश्तों का महत्व कम होता जा रहा है। यहां तक की आपसी बातचीत भी केवल और केवल सोशल मीडिया तक आधारित रह गई है। ऐसे में समाज के वरिष्ठ और सांसद जनार्दन मिश्रा ने जो कहा वह गहन मंथन का विषय है।
अजय यादव ने कहा कि सांसद जनार्दन मिश्रा का आशय यह है कि नई पीढ़ी रिश्तों की गहराइयों को समझ संबंधों को महत्व दे। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की दुनिया से बाहर निकाल कर व्यवहारिक दुनिया में अपना जीवन यापन करें। यह बहुत अच्छी सलाह है। नई पीढ़ी को उनकी सलाह का अनुसरण करना चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक