रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में एक युवक ने युवती को गोली मार दी। बताया गया कि दोनों के बीच चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं प्रेमी की गोली से घायल युवती की मां ने कहा कि बच्चों से गलती हो जाती है। जो कुछ हुआ बहुत गलत है, हम चाहते हैं कि बस हमारी बेटी ठीक हो जाए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घर में घुसकर प्रेमिका को मारी थी गोली

रीवा में चार दिन पहले आदर्श पांडेय ने अपनी प्रेमिका को घर में घुसकर गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। हालांकि गुरुवार को उसे गुना से गिरफ्तार हो चुका है। जिससे शुक्रवार को रीवा लाया गया। पुलिस ने युवक के घर के पास से ही पिस्टल भी बरामद कर ली है। इस मामले की जांच लगातार जारी है।

बागेश्वर धाम पहुंचे मुन्ना भाई: संजय दत्त ने मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से एकांत में की मुलाकात

4 सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

आरोपी आदर्श पांडेय और युवती के बीच चार सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन कुछ महीनों से दोनों के बीच में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। युवती ने घटना के पिछले कुछ दिनों पहले से आदर्श का फोन उठाना बंद कर दिया था। दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। इसी से नाराज होकर गुस्से में आदर्श पांडेय ने युवती को घर में घुसकर गोली मार दी।

पिस्टल को पॉलिथीन में पैक कर जमीन में छुपा दिया

आरोपी ने युवती को गोली मारने के बाद पिस्टल को एक पॉलिथीन में पैक कर जमीन में छुपा दिया था। जिसे आरोपी के घर से कुछ ही दूरी में बरामद किया गया है।

MP में चोरों के हौसले बुलंद: मंदिर में फिर बोला धावा, दान पेटी उठाकर ले गए, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस पूरे मामले में युवती की मां का चौंकाने वाला बयान सामने आया। पीड़िता की मां ने कहा कि जो हुआ बहुत गलत है। हम चाहते हैं कि हमारी बेटी ठीक हो जाए। बच्चों से गलती हो जाती है।

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि आरोपी आदर्श पांडेय आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ पहले से 9 मामले पहले से ही दर्ज हैं। सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि आरोपी आदर्श और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों का घर कुछ ही दूरी पर है। दोनों का परिवार भी एक-दूसरे से परिचित है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m