रीवा। मऊगंज जिले के देवरा महादेवन मंदिर में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल को 30 घंटे से नजरबंद रखा गया है। वहीं बातचीत कर मामले का हल निकालने रीवा पहुंचे कैबिनेट मंत्री और मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने भी विधायक प्रदीप पटेल से मुलाकात की। 3 घंटों तक की चर्चा के बाद भी विधायक प्रदीप पटेल की अगुआई में मंगलवार को हुए दो पक्षों के विवाद का कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है। जिसके बाद लगातार विधायक प्रदीप द्वारा मंदिर के अतिक्रमण को हटाने की मांग पर मान मनौवल किया जा रहा है।

30 घंटे से अधिक समय से विधायक नजरबंद, पुलिस की निगरानी में कैद

मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को हटाए जाने के मांग पर उपजा विवाद तो शांत हो गया। लेकिन 30 घंटे से ज्यादा समय बीत जानें के बाद भी विधायक प्रदीप पटेल अब तक पुलिस की निगरानी में अस्थाई जेल में कैद है। बुधवार की देर शाम मऊगंज के प्रभारी व पशु पालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल रीवा पहुंचे। पुलिस विभाग के सामुदायिक भवन में विधायक प्रदीप पटेल और प्रभारी मंत्री के बीच 3 घंटे तक चर्चा हुई, लेकिन दोनों के बीच घंटों चली बातचीत के बाद भी नतीजा विफल रहा और विधायक अपनी मांगों पर कायम रहे।

ये भी पढ़ें: PWD मंत्री को जानकारी ही नहीं… निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे राकेश सिंह, बिना सुरक्षा उपकरण और नाबालिग से कराया जा रहा था काम

मंदिर की जमीन से अवैध कब्जे हटाने की मांग पर उपजा विवाद

दरअसल, मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में स्थित महादेवन मंदिर में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को लेकर बीते 3 दिनों से स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन मंगलवार की दोपहर जैसे ही विधायक प्रदीप पटेल धरना स्थल में शामिल होने पहुंचे तो प्रदर्शनकारी और अतिक्रमणकारियों ने उग्र रूप धारण कर लिया और दोनों पक्ष बेकाबू हो गए। इस बीच प्रदर्शनकारियो ने अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को गिराने का प्रयास किया। इसी दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर दोनों पक्षों की ओर से पथराव और आगजनी की घटना भी हुई।

प्रशासन ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश अतिक्रमणकारियों ने ले लिया कोर्ट से स्टे

मऊगंज के जिस महादेवन मंदिर में अतिक्रमणकारियों ने अपना आशियाना बसाया है। उस जमीन को खाली कराने के लिए पहले ही शासन स्तर पर आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन अतिक्रमणकारी कोर्ट से स्टे लेकर बैठे हैं। जिसकी वजह से प्रशासन कुछ भी करने से बचता हुआ दिखाई दे रहा है। फिर भी स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन करने लगे और अब विधायक भी अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

कलेक्टर के वायरल वीडियो में असमंजस विधायक हुए गिरफ्तार या किए गए सुरक्षित

दो पक्षों की झड़प के बाद पुलिस ने विवाद की स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया। घटना स्थल से कई विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए। जिसमें एक विडियो में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की मौजूदगी में वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी विधायक को ले जाते हुए नजर आए। इस बीच जब विधायक और उनके समर्थकों ने प्रशानिक अफसरों से पूछा तो कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, विधायक से ये कहते हुए दिखाई दिए कि आपको गिरफ्तार कर रहें है आपको जेल ले चलेंगे। इसके बाद पुलिस की कड़ी पहरेदारी पर विधायक को रीवा के पुलिस सामुदायिक भवन लाकर स्थाई जेल में नजरबंद कर दिया गया। इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना था कि विधायक की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें: शादी के 4 साल बीत गए, अब तक छुआ नहीं, पति की असलियत जानकर पत्नी भी रह गई हैरान

प्रभारी मंत्री और विधायक के बीच 3 घंटे की हाई लेवल मीटिंग, फिर भी नहीं बनी बात

घटना के बाद विधायक प्रदीप पटेल लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। नजरबंद किए जाने के बावजूद विधायक प्रदीप पटेल ने मंदिर की जमीन में अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को जल्द गिराए जाने की मांग की है। जिसपर विधायक प्रदीप पटेल की मांगों को सुनने के लिए मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल स्वयं उनसे मुलाकात करने बुधवार की शाम सामुदायिक भवन पहुंचे और उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रशासन कोई न कोई निष्कर्ष निकालेगा। लेकिन इसके बाद भी विधायक और प्रभारी मंत्री के बीच हुई 3 घंटे के वार्तालाप विफल रही।

प्रभारी मंत्री ने बोले जल्द निकलेगा समाधान

इस मामले को लेकर बुधवार की शाम मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने भी स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल से मुलाकात की। जहां 3 घंटों तक लगातार विधायक से की गई बातचीत के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर घटना से जुड़ी जानकारी साझा की। जिसमें उन्होंने बताया कि शासन ने पहले ही अतिक्रमण को हटाने के लिए आदेश जारी किया है। जिसपर अब आगे क्या करना है इस पर वह ऊपर के अधिकारियों से बातचीत करेंगे। वहीं विधायक प्रदीप पटेल की गिरफ्तारी से भी उन्होंने इंकार किया है और कहा है कि विधायक को प्रशासनिक सुरक्षा में रखा गया है जिससे उनकी सुरक्षा हो सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m