आशुतोष तिवारी, रीवा। Rewa Crime: शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मण बाग मोहल्ले में शनिवार रात गाय का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। सुबह होते ही मोहल्ले वासियों ने गाय का सिर उठाकर बिछिया मुख्य मार्ग पर रख दिया और सड़क पर विरोध कर रहे थे।

 मोहल्ले वासियों का आरोप है कि रात के समय कई अज्ञात लोग क्षेत्र में घूमते देखे गए थे। उन्होंने आशंका जताई कि इन्हीं अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना से लोगों की धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं, जिसको लेकर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई। सड़क पर जाम लगने से यातायात बाधित हुआ और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी और शांत कराने का प्रयास किया। रीवा सी.एस.पी. राजीव पाठक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। मोहल्ले में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H