दुर्गेश गुलशन यादव, डभौरा(रीवा)। आज की युवा पीढ़ी (young generation) को न जाने क्या हो गया है। सोशल मीडिया (Social media) के दौर में रील्स (Reals) बनाकर खुद को बॉलीवुड एक्टर समझ हीरोगिरी करते नजर आते हैं। आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी कोई सबक लेने को तैयार नहीं है। रील्स बनाने के चक्कर न जाने कितनी जाने चली गयी, कितने रील्स प्रेमी हवालात (Jail) में बद है, फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।

मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले के डभौरा से सामने आया है, यहां एक युवक देशी कट्टे के साथ खुद की वीडियो रील्स शूट करता नजर आया। रील्स में युवक द्वारा डबिंग की जा रही थी ‘मेरी बात सुन लेना ध्यान से अब जवाब दिया जाएगा 315 के सामान से’। रील्स बनाकर युवक ने जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया, बात पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक कुलदीप कोरी को 315 बोर कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी डभौरा दिलीप दाहिया ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

शूटिंग वर्ल्ड कप: हरियाणा के सरबजोत सिंह ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, वरुण तोमर को मिला ब्रॉन्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus