आशुतोष तिवारी,रीवा। मप्र के रीवा जिले में दहेज के कारण बेटी की विदाई नहीं हो सकी. बेटी के पिता मिन्नत करते रहे, लेकिन न तो दूल्हे पर, न ही बाराती और परिजनों पर इसका असर हुआ. शादी की अधूरी रस्मों में बारात दरवाजे से लौट गई. बारातियों की इस हरकत को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. पुलिस ने बेटी की शिकायत पर दूल्हे और उसके परिवार वालों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के देवरा गांव का है.

पैसे डबल का खेल और पुलिस हुई फेल: खुलेआम चल रहा जुए का फड़, पुलिस पर उठ रहे सवाल, जुआ खेलते VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

शादी का मंडप सजा था, बारात की अगवानी की गई. द्वारचार से लेकर जयमाला तक की रस्में भी निभाई गई. शादी धूमधाम से हो रही थी. इसी बीच दूल्हे के पिता ने दहेज़ की मांग कर दी. दहेज भी इतना की एक गरीब बेटी का पिता उसे देने में असमर्थ था. फिर क्या दहेज़ लोभियों की इस हरकत से बेटी की डोली पिता के घर से विदा नहीं हो सकी. दुल्हन को ससुराल की बजाय थाने शिकायत लेकर जाना पड़ा.


नदी में पलटी नाव: 5 बच्चे डूबे, 2 ने तैरकर बचाई जान, 3 लापता, इधर कैंसर पीड़ित महिला ने कुएं में लगाई छलांग

31 मई की रात सुखराम साकेत के घर बारात आई हुई थी. उनकी बेटी कविता साकेत की शादी हनुमना ढाबा गौतमान निवासी पवन साकेत के साथ हो रही थी. घर में खुशी का माहौल था. शादी की रस्में निभाई जा रही थी, उसी वक्त दूल्हे पक्ष के लोग 2 लाख रुपए और बाइक की डिमांड करने लगे. लड़की के पिता ने खूब मिन्नते की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. दूल्हा-दूल्हे के पिता सहित बाराती बेटी के पिता को जलील कर रहे थे. जिससे मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई. लिहाजा शादी बीच में ही रुक गई और बारात लौट गई.

BJP नेता के भाई की गुंडागर्दी का VIDEO: बीच सड़क से बाइक हटाने के लिए बोला, तो CA को पीटा

शादी के पहले लड़की के पिता ने तिलक की रस्म में 1 लाख रुपये और नेग का सामान दे रखा था. लिहाजा 2 लाख रुपये और बाइक देने की स्थिति नहीं थी. जिसके चलते दरवाजे से बारात लौट गई. दुल्हन की डोली विदा नहीं हो सकी. लड़की अपने परिजनों के साथ शाहपुर थाना पहुंची और आप बीती पुलिस को बताई. जहां दहेज लोभियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई चल रही है.

बाइक और पैसे नहीं दे पाने पर लड़की के परिवार वालों की खुशियों को दहेज का ऐसा ग्रहण लगा कि अब शादी वाले घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. अब दुल्हन और उसके परिवार वालों ने दहेज लोभियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है. गौरतलब है कि विंध्य में दहेज़ प्रताड़ना के मामले काफी बढ़े है. आए दिन दहेज़ लोभी बेटियों की बलि चढ़ा रहे है. दहेज़ की खातिर या तो इन्हें मार दिया जाता है या फिर ये आत्महत्या कर लेती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus