आशुतोष तिवारी, रीवा। विंध्य के सबसे बड़े रीवा के शासकीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग में फॉल सीलिंग की घटना सामने आई है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त वार्ड में मरीज और उनके परिजन सो रहे थे। हालांकि इस घटना में किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई है। तीन से चार लोगों को मामूली चोटे आई है। यह पहला मामला नहीं है, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कई बार फॉल सीलिंग की घटना हो चुकी है। अब इसकी गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है।
फॉल सीलिंग की यह घटना स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के गृह जिले रीवा में स्थित शासकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के तृतीय तल के न्यूरो सर्जरी विभाग की है। मरीज और उनके परिजन वार्ड में सो रहे थे तभी सुबह अचानक से भरभरा कर सीलिंग नीचे गिर गई। इस घटना के बाद वार्ड में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे और आनन फानन में मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया यूजर्स रहें सावधान: VIDEO कॉल के दौरान रिकॉर्ड कर लिया सब कुछ, फिर ब्लैकमेल कर बनाया हवस का शिकार
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। घटना में तीन से चार लोगों को मामूली चोटे आई है। अक्टूबर 2019 में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की बिल्डिंग तैयार हुई थी। लेकिन इस अस्पताल में कई बार फॉल सीलिंग की घटना हो चुकी है, जो इसकी गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। इसके पहले भी कार्डियोलॉजी विभाग के आपरेशन थिएटर में, ग्राउंड फ्लोर में स्टाफ लिफ्ट के सामने और एक्सरे कक्ष के बगल में बने प्रतीक्षालय के पास भी फॉल सीलिंग हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: पार्वती नदी में बह गए मां-बेटे: बच्चे को बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग, दोनों की तलाश जारी…
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि कल रात न्यूरो सर्जरी विभाग में फॉल सीलिंग गिरी है। इस संबंध में पहले भी कई बार लिखित में आवेदन दे चुके है। भवन का मेंटेनेंस PWD की ओर से किया जाता है। इसके संबंध में पीडब्ल्यूडी को जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि बरसात के समय उमस (हिम्यूलिटी) ज्यादा होने की वजह से फॉल सीलिंग में पानी आ जाता है, जिससे वह गिर जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो सके इसकी पूरी कोशिश करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें