आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां तीज के त्योहार पर स्नान के लिए गई मां बेटी हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों नदी के तेज बहाव में बह गई और करीब 200 फीट नीचे कुंड में जा गिरी। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बरामद किया गया है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह पूरा मामला जिले के सिरमौर में प्रसिद्ध क्योटी जलप्रपात का है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को मां-बेटी नदी के तेज बहाव में बह गईं और करीब 200 फीट गहरे कुंड में समा गईं। बताया गया कि तीज के पर्व पर स्नान करने क्योटी जलप्रपात पहुंचीं थी। स्नान के दौरान अचानक मां का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बहने लगी। मां को बचाने की कोशिश में बेटी भी पानी में गिर गई और देखते ही देखते दोनों बहते हुए कुंड में जा गिरे।

ये भी पढ़ें: मऊगंज में मौत की साजिश ? जमानत पर छूटे युवक की गई जान, परिजन बोले- बोलेरो से कुचलकर मार डाला

मंगलवार को अंधेरा हो जाने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो सका। त्योंथर डीआरसी की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार सुबह दोनों के शव को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान फूलमती सोंधिया (50) और कृषा सोंधिया (20) के रूप में हुई। दोनों सिरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुलहरा निवासी सोंधिया परिवार की है। इस घटना से तीज त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई।

ये भी पढ़ें: कोई 10 तो कोई 50 रुपये… ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ का मंत्र चरितार्थ, एकजुट होकर बढ़ाया मदद का हाथ, दिल्ली से बुधनी पहुंचे ‘मामा शिवराज’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H