आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। जमीन का नक्शा सुधार करवाने वाले बाबू ने किसान से 2000 की रिश्वत मांगी। जिससे परेशान होकर उसने इसकी शिकायत की। जिसके बाद टीम बना कर बाबू को रायपुर कर्चुलियान तहसील कार्यालय में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

बंद बक्से में विधवा की लाश: घर से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों को हुआ शक, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि सिरखिरी निवासी चंद्रकांत पाण्डेय ने रीवा लोकायुक्त में एक शिकायत की थी। जिसमें पीडि़त ने बताया कि नायब तहसीलदार वृत्त पहाड़िया में पदस्थ बाबू देवेन्द्र साकेत उनसे जमीन के नक्शा सुधार करने के लिए 2 हजार रुपयों की मांग कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद एस.पी. लोकायुक्त ने शिकायत की तस्दीक कराई। 

शिवपुरी में ASI पर गिरी गाज: बंद कमरे में कर रहे थे ऐसा काम, VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड

शिकायत सही पाए जाने पर बाबू को ट्रैप करने की योजना तैयार की गई। टीम को तैयार किया गया और रुपए लेकर पीडि़त को उसके पास भेजा गया। जैसे ही बाबू ने नायब तहसीलदार कार्यालय में 2 हजार रुपए लिए, टीम ने उसे रंगे हाथ धरदबोचा। बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H