आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। परियोजना अधिकारियों को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्ट अफसर ने आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर ज्वाइनिंग के एवज घूस मांगी थी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के शिल्पी प्लाजा स्थित कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की। सिरमौर परियोजना अधिकारी शेष नारायण मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। फरियादी राहुल सेन ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी का चयन आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर हुआ है और ज्वाइनिंग के एवज में परियोजना अधिकारी ने 50 हजार रुपये की मांग की है। शिकायत की पुष्टि होते ही लोकायुक्त ने जाल बिछाकर ट्रैप किया और आरोपी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त एसपी सुनील पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी ने शिकायत की थी कि पत्नी का महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायिका के पद पर चयन हुआ था। ज्वाइनिंग के नाम पर 50 हजार रिश्वत की डिमांड की गई थी। जिसको आज रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

ये भी पढ़ें: दमोह में लोकायुक्त का एक्शन: सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, सरपंच से मांगी थी 50 हजार की घूस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H