आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा (BJP MP Janardan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने भ्रष्टाचार (Corruption) को ही जायज ठहरा दिया है। सांसद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होनें 15 लाख रुपए तक का भ्रष्टाचार करने की वकालत करते नजर आ रहे हैं। सांसद ने बकायदा भ्रष्टाचार करने की वजह भी बताई है। सांसद ने कहा पहली बार सरपंच बनने में 7 लाख रुपए का खर्च हो जाते हैं। दूसरे पंचवर्षीय चुनाव लडने के लिए भी 7 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं। सासंद का ‘भ्रष्टाचार का ज्ञान देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल इस बार सांसद ने सरपंचों के भ्रष्टाचार को जायज बताते हुए 15 लाख रुपए तक का एक सरंपच को भ्रष्टाचार करने की छूट दे दी।ब्रम्हाकुमारी संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला में रविवार को पहुंचे सांसद ने ‘भ्रष्टाचार पर विवादित बयान दे डाला।
जर्नादन मिश्रा ने कहा कि मेरे पास जब लोग सरपंच की शिकायत लेकर आते है तो मैं उन्हे सरपंच के भ्रष्टाचार की वजह बता हूं। सांसद ने कहा पहली बार सरपंच बनने में 7 लाख रुपए का खर्च हो जाते हैं। दूसरे पंचवर्षीय चुनाव लडने के लिए भी 7 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं। महगाई बढ़ी तो 2 लाख रुपए और खर्च करने पडेंगे। इसलिए 15 लाख रूपये तक का भ्रष्टाचार जायज है। इससे उपर भ्रष्टाचार करना गलत है।
इसे भी पढ़ेःBIG NEWS: कलेक्टोरेट में महिला लेकर पहुंच गई ज्वलनशील पदार्थ, उसके बाद उठाया ये कदम, देखिए Video
जर्नादन ने कहा कि समाज और राजनेताओं के लिए चुनौती है कि सरंपच बिना पांच लाख रूपये खर्च किये बगैर चुनाव नही जीत सकता। यह समाज की गंदी तस्वीर है पैसे के बल पर सत्ता और सत्ता के बल पर पैसा। इसके बाद से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि जनार्दन मिश्र राजनीति के शुरआती दौर मे सरंपच थे। इसके बाद लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी से रीवा संसदीय सीट के सांसद चुने गए हैं।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा कोई पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है। इसी साल नवंबर महीने में सेमरिया विधानसभा में एक कार्यक्रम में पहुंचे सांसद जनार्दन मिश्रा ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि नरेंद्र मोदी एक बार दाढ़ी फटकारते हैं तो 50 लाख पीएम आवास झड़ते हैं। लिहाजा उनका ध्यान रखिए और अपने पीएम आवास निकवाते रहिए। इसके पहले कई बार गंदा शौचालय साफ कर चुके हैं। साथ ही घर-घर कचरा लेने जाते थे। कई बैठकों में वे अपने गमछे से टेबल साफ कर चुके हैं। सांसद के स्वच्छता चर्चा रीवा से लेकर दिल्ली तक हो चुकी है। वे कोरोना महामारी के दौरान घर-घर जाकर संक्रमितों का हाल-चाल लेते थे। कोरोना की पहली लहर के दौरान उन्होंने कलेक्टर से कोविड वार्ड में सफाई करने की अनुमति भी मांगी थी। सफाई को लेकर उनके लगन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक