आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बनने वाले जनार्दन मिश्रा अपनी सफाई को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उनका हाथ से टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब वे देश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि वे बिना दस्ताना पहने ही टॉयलेट सीट साफ कर रहे हैं। उन्होंने ब्रश लिया और कुछ देर में ही सीट को एकदम चमका दिया। 

गांव भ्रमण के दौरान सांसद ने किया टॉयलेट साफ

दरअसल रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा देवतालाब विधानसभा अंतर्गत सीतापुर ग्राम पंचायत के डूंडा ग्राम में भ्रमण कर रहे थे। तभी सफाई पसंद नेता जी यहां के टॉयलेट गए तो उसमें काफी गंदगी दिखाई दी। उसे साफ नहीं किया गया था। फिर क्या, सांसद खुद ही सफाई में जुट गए। हद तो तब हो गई जब उन्हें टॉयलेट साफ करने के लिए ब्रश और दस्ताने नहीं मिले तो उन्होंने अपने हाथो से ही टॉयलेट सीट साफ कर डाली। कई बार ऐसा देखा गया है कि अपने नेता के पहुंचने से पहले कार्यकर्ता पहले से ही साफ सफाई कर देते हैं। लेकिन यहां पर इससे उलट टॉयलेट में इतनी गंदगी थी कि कोई दूसरा व्यक्ति साफ करने से पहले चार बार सोचेगा। 

पहले भी हाथों से साफ कर चुके हैं टॉयलेट 

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के लिए हाथ से ये कोई नयी बात नहीं है। वे कोरोना के दौरान 2022 में भी स्कूल का टॉयलेट साफ करते नजर आ चुके हैं। पिछली बार वे जिले के खटखरी में बीजेपी के चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के खटखरी बालिका विद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने गंदगी देखी तो हाथ से ही सफाई करने लगे। 

घरों के बाहर कूड़ा कचरा मांगते आ चुके हैं नजर

जनार्दन मिश्रा मोदी सरकार में 2014, 2019 के बाद लगातार तीसरी बार 2024 में भी रीवा से सांसद चुने गए है। वे इस सफाई कार्य को अपना सिद्धांत बताते हैं और जनता को भी जागरूक करते हैं। कई बार वे टॉयलेट साफ करते हुए कचरा गाड़ी से लोगो के घरों के बाहर कचरा मांगते हुए भी नजर आ चुके हैं। साथ ही गावों के बच्चों को नहलाते और पढ़ाते हुए भी वे देखे गए हैं। हालांकि उनके इस काम को देखकर कई लोग तारीफ करते हैं। वहीं कई इसे देखकर उन्हें जमीन से जुड़ा नेता बताता है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m