आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का एक और बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी मैंने कुछ चीजों के लिए प्रतिबंध लगा कर रखा है। आप मेरे पास सीसी रोड, बाउंड्रीवाल, नाली के लिए कभी मत आना मैं बिलकुल नहीं दूंगा। यह बात उन्होंने रीवा जिले के मऊगंज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही है।
दरअसल, गुरुवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एक दिवसीस प्रवास पर रीवा पहुंचे थे। उन्होंने मऊगंज जिले में आयोजित जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘आप मेरे पास सीसी रोड, बाउंड्रीवाल, नाली के लिए कभी मत आना मैं बिलकुल नहीं दूंगा। जब तक ये पंचायत भवनों का काम पूरा नहीं हो जाता।’ मंत्री ने कहा कि ‘आपके पास जो मद है उससे ये काम करिए। मुझे लगता है आपके पास अब कोई दुविधा नहीं होगी।’
ये भी पढ़ें: मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अधिकारी को दी गाली: कहा- तुम लोग…, इंतजार कर रही जनता से बिना मिले ही लौटे, Video Viral
पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की स्थानांतरण नीति जल्द होगी घोषित
वहीं मंत्री प्रहलाद पटेल ने आगे कहा कि पंचायत सचिव जो अपनी मांगे करते हैं उनकी मांगों पर भी विचार होगा। उनकी जो ट्रांसफर पॉलिसी है वो भी जल्द आने वाली है। पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की स्थानांतरण नीति शीघ्र घोषित होगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि नई स्थानांतरण नीति कर्मचारियों के एक ही स्थान पर रहने की वजह से आ रही शिकायतों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। हालांकि नीति में कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान रखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: MP की नई तबादला एक्सप्रेस तैयार, अप्रैल में ही भरेगी रफ्तार: जानिए कैसे होंगे थोकबंद तबादले, किसको कितना रहेगा ट्रांसफर का पाव
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें