रीवा नगर निगम के चुनाव के आखरी चरण में कांग्रेस को 47,987 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के खाते में 37,705 वोट आए हैं. यानी कांग्रेस ने 10228 मतों से जीत दर्ज कर दी है. बता दें कि 23 साल बाद यहां कांग्रेस ने शानदार वापसी की है.

रीवा नगर निगम में कांग्रेस जीत के करीब पहुंच गई है. जीत को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के घर जश्न भी शुरू हो गया है. इस मौके पर पीसी शर्मा ने कहा कि रीवा में जमाने से कभी कांग्रेस नहीं आई है, ये बहुत बड़ी जीत है. उन्होंने कहा विंध्य क्षेत्र, उज्जैन और बुरहानपुर में प्रशासनिक तौर पर माहौल बदल गया था, वरना कांग्रेस कब का जीत जाती.

पूर्व मंत्री ने कहा कि BJP से जनता को चिढ़ हो चुकी है. इसलिए वो कांग्रेस पर भरोसा जता रही है. बीजेपी सब जगह हारे हुए है, ये झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि ये परिणाम बता रहे हैं कि 2023 में कांग्रेस पूरी स्विंग के साथ दोबारा लौट रही है.

पार्षद के तौर पर की राजनीतिक सफर की शुरुआत

कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा- पिता बद्री प्रसाद मिश्रा ने 1989 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ली. इसके बाद 1999 में उन्होंने पार्टी की टिकट पर नगर पालिक निगम वार्ड 17 से पार्षद का चुनाव जीता. 2009 में वे दूसरी बार वार्ड 19 से पार्षद निर्वाचित हुए. वहीं 2014 में लगातार तीसरी बार वार्ड 17 से भाजपा नेता और दो बार के परिषद अध्यक्ष रिपूदमन सिंह को भारी अन्तर से हराया.

पारिवारिक पृष्ठ भूमि :

कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा के दादा भाईलाल मिश्रा सन् 1952 में सोशलिस्ट पार्टी से सीधी सांसदीय क्षेत्र के कनपुरा विधानसभा सीट से विधायक थे. 1957 में देवसर विधानसभा क्षेत्र
से भी विधायक रहे. वहीं पिता बद्री प्रसाद मिश्रा एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्ट थे.

1990 से सक्रिय हैं भाजपा के प्रबोध व्यास

प्रबोध व्यास- पिता जय गोपाल व्यास, 1990 से भाजपा के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं. वर्तमान में वे भाजपा किसान मोर्चा, मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर अपनी सक्रिया भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही लगातार दो कार्यकाल से वे रीवा नगर पालिक निगम में विशेष- मनोनीत पार्षद हैं. इसके अलावा जन अभियान परिषद रीवा के जिला उपाध्यक्ष, दूरसंचार विभाग रीवा के सदस्य, रेलवे उपभोक्ता मंडल रीवा के सदस्य, जन भागीदारी समिति विधि महाविद्यालय रीवा के सदस्य, लोकसभा निर्वाचन रीवा के सह संयोजक भी हैं.

इसे भी पढ़ें : मुरैना नगर निगम RESULT LIVE : काउंटिंग जारी, LALLURAM.COM पर जानिए मतगणना से संबंधित पल-पल की अपडेट