आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। निराला नगर बंसल बस्ती में 100 से ज्यादा घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया है।
रीवा विश्वविद्यालय थाने अंतर्गत वार्ड 9 स्थित निराला नगर के बंसल बस्ती क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मंगलवार को नगर निगम ने 100 से अधिक घर पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया है। इस दौरान निगम का बुलडोजर बस्ती में अवैध रूप से बनाए गए मकानों और झोपड़ियों पर चलाया गया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें: कपड़े उतारे और रोड पर फेंक दिया तरबूज: किसान ने निगम की कार्रवाई का जताया विरोध, VIDEO वायरल
अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बना रहे थे मकान
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत बस्ती के कई निवासियों को पहले ही आवास आवंटित किए जा चुके हैं। इसके बावजूद करीब 100 से अधिक लोग अवैध रूप से सरकारी भूमि पर मकान और झोपड़ियां बनाकर रह रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि बार-बार नोटिस देने और समझाने के बावजूद जब अतिक्रमण हटाया नहीं गया, तब यह सख्त कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें: ‘आधार कार्ड से मिले शराब’, मदिरा छोड़ चुके शख्स ने कहा- मजदूर 600 कमाता है 400 शराब में उड़ा देता है, सुर्खियों में टोकन नंबर 154 वाला आवेदन
प्रशासन ने की ये अपील
बस्ती में कुछ बाहरी लोग भी अवैध रूप से रह रहे थे, जिन्हें चिन्हित कर हटाया गया। स्थानीय निवासियों ने कार्रवाई का कुछ स्थानों पर विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते स्थिति नियंत्रण में रही। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वैध प्रक्रियाओं का पालन करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्थायी समाधान की ओर आगे बढ़ें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें