आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के डभौरा में बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री पकड़ाई है। पुलिस ने घेराबंदी कर महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 400 डेटोनेटर बरामद किया गया है। 

दरअसल, उत्तर प्रदेश से जनता एक्सप्रेस से एक महिला और पुरुष डभौरा रेलवे स्टेशन उतरे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनके पास बड़ी संख्या में विस्फोटक मिला है। बताए गए हुलिए के अनुसार बाजार क्षेत्र में घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया और इनकी तलाशी ली गई।

इस दौरान झोलों में 400 नग डेटोनेटर, केबल सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोहागी निवासी विनोद माझी और जवा के छदेनी गांव निवासी पूजा मांझी के रूप में हुई है। 

ऋषभ सिंह बघेल, थाना प्रभारी, डभौरा

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर डभौरा एस.डी.ओ.पी नारायण सिंह कुम्हरे के नेतृत्व में थाना प्रभारी ऋषभ सिंह ने यह कार्रवाई की है। थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और विस्फोटक सामग्री उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से लाई गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी विस्फोटक सामग्री को क्षेत्र में अवैध रूप से बेचना चाहते थे। फिलहाल विस्फोटक जब्त कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H