आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस ने सतना के कैपरी गोल्ड लोन ऑफिस में छापा मारा। इस दौरान सोने का माल बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कई युवतियों को ब्लैकमेल कर उनसे सोना चुराया और फिर गोल्ड लोन लेकर गायब हो जाता था। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

रीवा के बैकुंठपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद बैकुंठपुर पुलिस ने बुधवार को सतना जाकर सोने के आभूषण की बरामदगी की हैं। दरअसल, आरोपी ने धोखाधड़ी से एकत्रित सोने की 3 अंगूठी सतना के बस स्टैंड के पास कैपरी गोल्ड लोन बैंक में गिरवी रख दी थी। सतना जिले के जैतवारा निवासी शुभम गुप्ता के खिलाफ बैकुंठपुर थाना में 13 अगस्त को धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई थी।

ये भी पढ़ें: एलन मस्क की कंपनी के नाम पर की ठगी: जालसाजों ने स्टार लिंक सैटेलाइट के नाम पर सैकड़ों लोगों को बनाया शिकार

बैंक में सोना गिरवी रख लिया गोल्ड लोन

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो बताया कि उसने बैंक से गोल्ड लोन ले लिया है। जिस पर आरोपी इसकी बरामदगी करने बुधवार सतना पहुंची, जहां बस स्टैंड के पास गोपाल परिसर में स्थित बैंक से अंगूठियों की रिकवरी की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी जेल में है। वहीं इस मामले में एसडीओपी उमेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने युवती से धोखाधड़ी कर दो अंगूठी सतना के कैपरी गोल्ड लोन में लोन ले लिया था, जहां से पुलिस ने सोने की दो अंगूठी बरामद कर ली है।

ये भी पढ़ें: MP में बड़ी कार्रवाई: ड्रग्स तस्कर शारिक मछली के साम्राज्य पर चला बुलडोजर, चंद सेकंड में मकान हुआ जमींदोज, देखें VIDEO

मोबाइल में मिले आपत्तिजनक फोटो

वहीं पता चल रहा है कि आरोपी ने और भी 8 लोन लिए हैं, हो सकता है कि आरोपी ने और भी कई लड़कियों को निशाना बनाया है। आरोपी के मोबाइल में कुछ लड़कियों की आपत्तिजनक फोटो भी मिली है। पुलिस ने आशंका जताई है कि पकड़े गए आरोपी ने कई लड़कियों के साथ भी ठगी की है, फिलहाल आरोपी जेल में है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H