आशुतोष तिवारी, रीवा। रीवा पुलिस ने 50 चोरियों का खुलासा (Rewa police uncovered 50 thefts) किया है। ये सभी चोरियां रीवा के 30 थाना क्षेत्रों में हुई थी। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाखों रुपए नकद समेत लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 से 10 लाख नकद और लाखों रुपए का जेवरात जब्त किया है। रीवा एसएसपी नवनीत भसीन (Rewa SSP Navneet Bhasin) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्रवाई की जानकारी दी।
MP BOARD EXAM BREAKING: 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित, जाने कब से शुरू होंगे एग्जाम
एसएसपी नवनीत भसीन ने कहा कि जिले में चोरियां बढ़ गई थी। चोरों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। चोरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर 50 से अधिक चोरियों का खुलासा हुआ है। कार्रवाई में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन लोगों ने लगभग 50 चोरियां करना स्वीकार किया।
चोरों ने रीवा जिले के विश्वविद्यालय, मऊगंज, सेमरिया, समान, गुढ़ गोविंदगढ़ ,चोरहटा समेत 30 थाना क्षेत्रों में ये चोरियां की थी। साथ ही अन्य जिलों में भी चोरियां करना स्वीकार किया है। चोरों के पास से 9 से 10 लाख कैश और लाखों रुपए के जेवरात जब्त किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों में वीरेंद्र गोंड पिता रणवीर गोड़ उम्र 28 वर्ष निवासी सरवन पुर बांधा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना, शैलेंद्र गोंड पिता दिलीप गोड़ उम्र 27 वर्ष निवासी हरदी महादाढ़ी थाना गुड़ जिला रीवा, जितेंद्र पिता संतोष गोंड उम्र 25 वर्ष निवासी डेगरहट थाना रामपुर बघेलान जिला सतना और सूरज गोड पिता वीरेंद्र गौड़ उम्र 27 वर्ष निवासी देगरह ट थाना रामपुर बघेलान है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक