भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर शुरू हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव अब वृहद आकार ले रही हैं। आज रीवा के कृष्णा राज कपूर सभागार में प्रदेश की 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। CM ने इस अवसर पर प्रदेश में 2690 करोड़ की 21 इकाइयों का वर्चुअल भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इन इकाइयों में 1830 लोगों के लिए रोजगार सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने 85 औद्योगिक इकाइयों को 146 एकड़ भूमि आवंटन के आशय पत्र भी वितरित किए। इन औद्योगिक इकाइयों में लगभग 918 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, जिससे 3350 में अधिक रोजगार सृजित होंगे। वहीं विभिन्न जिलों में उद्योग स्थापित करने वाले उद्योगपतियों एवं निवेशकों से वर्चुअल संवाद किया और सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। प्रमुख निवेशकों ने अपने अनुभव सांझा कर प्रदेश में उद्योग जगत के लिए हो रहे नवाचारों पर खुशी जताई और सीएम की पहल को प्रदेश के हित में बताते हुए सराहना की।

ये भी पढ़ें: Rewa Regional Industry Conclave: CM डॉ मोहन ने एमपी टूरिज्म न्यूजलेटर ‘ऑफबीट मध्यप्रदेश’ का किया विमोचन, टूरिज्म बोर्ड और एकेएस यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में किला परिसर स्थित भगवान महामृत्युंजय के मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और आरती की। भगवान महामृत्युंजय से प्रदेशवासियों के कल्याण और प्रदेश के विकास की मंगल कामना की।

मध्यप्रदेश में किसी बात की कोई कमी नहीं है- डॉ. यादव

सीएम ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ाना है। यदि कोई बड़ी इंडस्ट्री प्रदेश में बड़ा प्रोजेक्ट लाना चाहती है, जो हमारी वर्तमान पॉलिसियों की सीमाओं से बाहर भी हों, तो हम कैबिनेट के माध्यम से उन्हें भी लाभ प्रदान करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी बात की कोई कमी नहीं है, एमपी संपूर्ण रूप से समृद्ध है। प्रदेश के समग्र विकास के साथ प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रीवा के अलावा सिंगरौली और कटनी में भी कंटेनर डिपो बनाने समेत कई महत्वपूर्ण सौगातें दी।

आईटी पार्क का किया भूमिपूजन

रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अवसर पर सीएम डॉ मोहन ने रीवा में 66 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का वर्चुअल भूमि पूजन किया। इसी प्रकार छोटे और मध्यम उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए पटेरा जिला मऊ और नया गांव में 29 करोड रुपए की लागत से विकसित होने वाले नवीन औद्योगिक क्षेत्र और रीवा के पास बनने वाले चुरहट इलेक्ट्रिक सबस्टेशन का भी वर्चुअल भूमि पूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश पर्यटन के तिमाही न्यूज लेटर “ऑफबीट मध्य प्रदेश” का विमोचन किया।

क्षेत्र के विकास के लिए हुए MoU

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड और एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। इस एमओयू का उद्देश्य रीवा, सतना क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र का विकास, प्रशिक्षण देना, रोजगार qJ स्व रोजगार उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही नगर निगम रीवा और एमपीआईडीसी के बीच औद्योगिक जल आपूर्ति के लिए भी समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें: Rewa regional industry conclave: पतंजलि बनाएगा आयुर्वेद वेलनेस सेंटर, तेल, IT, पर्यटन में भी पैसा खर्च करने को तैयार, 3000 करोड रुपए की लागत से डालमिया लगाएगा सीमेंट प्लांट

CM ने उद्योगपतियों से किया वर्चुअल संवाद

सीएम डॉ यादव ने 5वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर उद्योग स्थापित करने वाले उद्योगपतियों एवं निवेशकों से वर्चुअल संवाद किया और सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इसके अंतर्गत हातोद जिला इंदौर में प्लास्टिक प्रोडक्ट्स उत्पादन के लिए आरंभ हो रही मां तुलजा इंडस्ट्रीज की श्वेता शाह, पीथमपुर जिला धार में ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग को समर्पित कार्निश पावर जोन प्राइवेट लिमिटेड के सौरभ सैनिल, पिनेकल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल व्हीकल निर्माण में लगे संजय हरकावत, पांच सौ करोड़ के निवेश से डाटा सेंटर स्थापित करने वाले नरेंद्र सेन से वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री ने उज्जैन के विक्रमपुरी में रुपए 324 करोड़ की लागत से मसाला इकाई स्थापित करने वाले विश्व प्रसिद्ध एमडीएच समूह सिद्गुवा, सागर में औद्योगिक गतिविधियां आरंभ करने वाले उद्यमियों को भी को शुभकामनाएं देते हुए वर्चुअल संवाद किया।

उद्योगपति और निवेशकों ने सांझा किए अनुभव

5वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अवसर पर प्रमुख उद्योगपति और निवेशकों ने मध्यप्रदेश में अनुकूल वातावरण की सराहना की। मंच से प्रदेश में निवेश के लिए उत्साह दिखाया। निवेशकों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल का स्वागत करते हुए प्रदेश के विकास में अभिनव नवाचार बताया।

पंतजलि बनाएगा आयुर्वेद वेलनेस सेंटर

पंतजलि समूह के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। कला, संस्कृति और परंपरा की यह भूमि है। पतंजलि के माध्यम से हम यहां कई क्षेत्रों में काम करने वाले हैं। पतंजलि का मंत्र है कि हम देश को बाजार नहीं परिवार समझकर कार्य करते हैं। लोगों को शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य सब प्राप्त हो, उसके लिए भी हम पतंजलि का बेहतरीन योग, आयुर्वेद वेलनेस सेंटर बनाएंगे। उन्होंने कहा रीवा संभाग सरसों का क्षेत्र है खाद्य प्रसंस्करण सहित जड़ी बूटियों के लिए यहां पतंजलि ग्रुप इकाई स्थापित करेगा।

हम यहां अधिक से अधिक निवेश के लिए तैयार हैं

रिलायंस बायो एनर्जी के बिजनेस हेड हरीद्र के त्रिपाठी ने कहा कि हमारी कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। नेट कार्बन, ग्रीन एनर्जी, ग्रीन फर्टिलाइजर सहित पांच क्षेत्रों में रोजगार देने के मामले में मध्यप्रदेश को हम नंबर वन बना सकते हैं। सीएम मोहन, देश के दिल मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं और हम यहां अधिक से अधिक निवेश के लिए तैयार हैं।

रामा ग्रुप लगभग 100 करोड़ के नए निवेश से प्लाईवुड यूनिट को करेगा विस्तारित

रामा प्लाई ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर नरेश गोयल ने कहा कि सीएम मोहन की पहल पर रीवा क्षेत्र में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। इसके लिए उद्योगपतियों की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार। उन्होंने नए उद्योगों को स्थापित करने के लिए, जो ठोस पहल की है, उससे प्रेरित होकर रामा ग्रुप लगभग 100 करोड़ के नए निवेश से प्लाईवुड यूनिट को विस्तारित करने की योजना प्रस्तावित करता है। साथ ही 400 करोड़ की एमडीएफ और पार्टिकल बोर्ड यूनिट स्थापित करने के लिए विंध्य क्षेत्र में योजना पर कार्य कर रहा है।

डालमिया सीमेंट लगाएगा 3000 करोड़ के निवेश से सीमेंट प्लांट

डालमिया सीमेंट के एमडी पुनीत डालमिया ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में 3000 करोड़ के निवेश से एक सीमेंट प्लांट लगाना चाहते हैं। इसकी विशेषता यह होगी कि यह प्लांट 100% नवीकरणीय ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला प्लांट होगा। हम प्रदेश में दीक्षा सेंटर स्थापित कर स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी कार्य करना चाहते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m