अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक ऑयल टैंकर पलट गया। जिससे घंटों तक जाम लग गया। इस घटना में टैंकर चालक के घायल होने की खबर है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवाकर सड़क को खाली कराया गया। यह पूरा मामला जमोड़ी थाना क्षेत्र का है।

यह पूरा मामला रीवा-सीधी मार्ग का है। सोनवर्षा टोल प्लाजा के पार एक ऑयल टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया। हादसे में टैंकर ड्राइवर घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

ये भी पढ़ें: मातम में बदली दिवाली की खुशियां: शहडोल में मालिश करने जा रही वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

वहीं टैंकर पलटने से रीवा-सीधी मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने क्रेन मंगवाई और कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को खाली कराया गया। तब जाकर रीवा सीधी मार्ग बहाल हो सका।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बड़ी लापरवाही: चालक को झपकी आने पर पलटी डायल 112, ड्राइवर पर FIR, दो सिपाही निलंबित

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H