रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तेज रफ्तार की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बाइक सवार दो युवक पुल से बाइक समेत नीचे गिर गए। इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह पूरी घटना रीवा के सिलपरा ओवरब्रिज की है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह ओवरब्रिज के नीचे दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं एक बाइक भी पड़ी मिली। आशंका जताई जा रही है कि बुधवार देर रात दोनों बाइक सवार ब्रिज से नीचे गिर गए होंगे।

ये भी पढ़ें: बेखौफ चोर: दिनदहाड़े बकरी को उठा ले गए, बाइक से जाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए 3 बदमाश 

गुरुवार सुबह लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक कौन थे, कहा जा रहे थे, फिलहाल यह अज्ञात है। पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

ये भी पढ़ें: पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत: हफ्ते में दो दिन यात्री देख सकेंगे प्राकृतिक नजारे, यहां करें टिकट बुकिंग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m