प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के जालौन की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से 296 किलोमीटर के फोर लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है. इस बीच पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर इशारों-इशारों में निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि रेवड़ी कल्चर विकास के लिए घातक है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है. ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है. इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम कोई भी निर्णय लें, नीति बनाएं, इसके पीछे सबसे बड़ी सोच यही होनी चाहिए कि इससे देश का विकास हो. हर वो बात, जिससे देश को नुकसान होता है, देश का विकास प्रभावित होता है, उससे हमें दूरी बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए.
इस दौरान पीएम ने बुंदेलखंड क्षेत्र की कड़ी मेहनत, वीरता और सांस्कृतिक समृद्धि की गौरवशाली परंपरा को भी याद किया. उन्होंने कहा, “जिस भूमि ने अनगिनत योद्धाओं को जन्म दिया, जहां भारत के प्रति समर्पण खून में बहता है, स्थानीय बेटे-बेटियों के कौशल और कड़ी मेहनत ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है”.
इसे भी पढ़ें : जो लोग राष्ट्रपति चुनाव में पहचान की बात कर रहे हैं, वो आदिवासी को पीएम बना दें: यशवंत सिन्हा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक