Rexpro Enterprises IPO: रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड का आईपीओ 53.65 करोड़ रुपए का निश्चित मूल्य वाला इश्यू है. यह 47.13 करोड़ रुपए के 32.50 लाख शेयर्स के नए इश्यू और 6.53 करोड़ रुपए के 4.50 लाख ऑफर फॉर सेल शेयर्स का संयोजन है.
यह 75 लाख शेयरों का बिल्कुल नया इश्यू है. यह इश्यू 22 जनवरी को खुला और 24 जनवरी को बंद हुआ. शेयर आवंटन संभवतः 27 जनवरी को अंतिम रूप दिया जाएगा. शेयर 28 जनवरी को डीमैट खाते में जमा किए जाएंगे और कंपनी को उम्मीद है कि 29 जनवरी को एनएसई एसएमई पर शेयर सूचीबद्ध होंगे.
रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्थिति (Rexpro Enterprises IPO)
इस इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. सब्सक्रिप्शन का पहला दिन धीमी गति से शुरू हुआ और इश्यू को कुल मिलाकर 2.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसे रिटेल श्रेणी में 4.89 गुना और एनआईआई श्रेणी में 0.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन इश्यू को 6.36 बार बुक किया गया. रिटेल कैटेगरी को 10.97 बार और एनआईआई कैटेगरी को 1.76 बार बुक किया गया. सब्सक्रिप्शन के तीसरे और आखिरी दिन इसमें उछाल आया और इश्यू को कुल 17.67 बार सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी को 27.12 गुना और एनआईआई कैटेगरी को 8.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ जीएमपी बाजार विश्लेषकों के अनुसार रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ जीएमपी 10 रुपये है, जो कैप प्राइस से 6.9 फीसदी ज्यादा है. जिस दिन इश्यू खुला, उस दिन जीएमपी 25 रुपये था, जो इस इश्यू का सबसे ज्यादा जीएमपी था. इसके बाद जीएमपी में लगातार गिरावट आती रही और जिस दिन इश्यू बंद हुआ, उस दिन जीएमपी गिरकर 10 रुपये पर आ गया और फिलहाल स्थिर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें