शब्बीर अहमद, भोपाल। भ्रष्टाचार के मामले में घिरे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के कुलपति ने इस्तीफा दे दिया है। कुलपति सुनील कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने सुनील कुमार को हटाने के संकेत दिए थे। कुलपति पर आरजीपीवी के पैसों को निजी खातों में ट्रांसफर करने के आरोप लगे हैं।

मामला सामने आने के बाद कुलपति को हटाने को लेकर विद्यार्थी परिषद का धरना दिया था। गड़बड़ी का मामला सामने के बाद जांच समिति गठित की गई थी। जांच में गड़बड़ी की बात सामने आई थी। गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद FIR दर्ज की गई थी।

RGPV घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर: कुलपति समेत इन लोगों पर FIR, इस चेक के जरिए किया गया था करोड़ों का घोटाला, CM मोहन ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

करोड़ों रुपए के हेर-फेर का आरोप

19 करोड़ 48 लाख के घोटाले के बाद कुलपति समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। कुलपति सुनील कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, ऋषिकेश वर्मा, मयंक कुमार, दलित संघ सुहागपुर और अन्य 5 लोग शामिल पर FIR की गई थी। वह चेक भी सामने आया था जिसके जरिए करोड़ों रुपए का हेर-फेर किया गया था। चेक पर RGPV कुलपति, रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा के हस्ताक्षर भी हैं। इन्हीं चेक के जरिए RGPV के अकाउंट से निजी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे।

लोकसभा चुनाव से पहले कलेक्टरों की बढ़ी ताकत, चुनाव के दौरान अपराधियों पर ले सकेंगे एक्शन, आदेश जारी

मुख्यमंत्री मोहन ने दिए कार्रवाई के निर्देश

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आर्थिक अनियमितता के मामले में राज्य सरकार ने भी गंभीरता दिखाई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मुलाकात भी की थी। मुख्यमंत्री ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H