मुंबई. अपनी विवादित फिल्मों औऱ बयानों के लिए मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल शुरु हो गया है. श्रीदेवी की मौत पर जहां पूरा बालीवुड स्तब्ध है वहीं इस स्टेटमेंट के बाद रामगोपाल वर्मा को लोगों ने ट्रोल करना शुरु कर दिया है.
दरअसल रामगोपाल वर्मा भी दूसरे फिल्ममेकर्स की तरह ही एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत पर बेहद दुखी हैं. उनका जाना इंडस्ट्री के तमाम लोगों की तरह ही रामगोपाल के लिए भी बेहद दुखद है. इस मौके पर रामगोपाल वर्मा ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसको लोग जब तक समझते तब तक रामगोपाल वर्मा ट्रोल होना शुरु हो गए थे.
दरअसल, अपने ट्वीट में रामगोपाल वर्मा ने कहा कि वे श्रीदेवी के सच्चे फैन हैं. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता था कि उन्होंने श्रीदेवी को बनाया था लेकिन अब मैं श्रीदेवी से नफरत करता हूं. मैं भगवान से भी नफरत करता हूं कि उसने उन्हें इतनी जल्दी बुला लिया. मैं श्रीदेवी से इसलिए नफरत करता हूं क्योंकि वो हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली गई.
दरअसल, श्रीदेवी की मौत से रामू बेहद आहत हैं. उन्होंने अपने बेहद लंबे चौड़े ट्वीट में अपने दर्द को पुरजोर तरीके से बयान किया लेकिन लोग जब तक रामू की संवेदनाएं समझते तब तक बहुत देर हो चुकी थी औऱ रामू मतलब भर का ट्रोल हो चुके थे. वैसे कईयों ने रामू की संवेदनाओं को जमकर सराहा और उनके लिखे की काफी तारीफ भी की.