बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने हाल ही में अपना ब्रांड ओपन किया है और साथ ही पॉडकास्ट भी करने लगी हैं. इसी बीच वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वो एग फ्रीज करवा रही हैं और इसके लिए उन्होंने गायनोलॉजिस्ट से भी कंसल्ट कर लिया है. एक्ट्रेस का कहना है कि 30 की उम्र में महिलाओं को कई जरुरी फैसले लेने होते हैं. शादी, बच्चे क्योंकि आपकी बायलॉजिकल क्लॉक निकल रही होती है.

एग फ्रीज करवा रही हैं रिया

बता दें कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने हुमा से बात करते हुए कहा- ‘मैं 33 साल की हूं और हाल ही में एग फ्रीज करवाने के लिए गायनोलॉजिस्ट के पास गई थी. मैं ये करवाने की सोच रही हूं. ये कितनी अजीब चीज है. आपकी बॉडी क्लॉक बता रही होती है कि आपको बच्चे कर लेने चाहिए, लेकिन दिमाग कहता है कि आपको पास पहले से एक बच्चा है- आपका ब्रांड, आपका बिजनेस और उस बच्चे को आपको पालना है.’

Read More – Animal की रिलीज को दो साल हुए पूरे, Sandeep Reddy Vanga ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट …

एक्ट्रेस ने पहले अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि ‘वो शादी की सही उम्र में विश्वास नहीं करती हैं और उन्हें जिंदगी में देरी से शादी करने में कोई एतराज नहीं है. उन्होंने महिलाओं पर शादी और बच्चे करने को लेकर किए जा रहे प्रेशर को लेकर भी सवाल उठाए थे.’

Read More – किचन में नूडल्स बनाते नजर आए पॉवरस्टार Pawan Singh …

रिया चक्रवर्ती का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) फिलहाल किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं. वो इन समय अपने बिजनेस और पॉडकास्ट पर फोकस कर रही हैं. वो और उनका भाई मिलकर बिजनेस मैनेज करते हैं, वहीं रिया के पॉडकास्ट में कई बड़े सेलेब्स आ चुके हैं, जिनसे वो पर्सनल लाइफ को लेकर बात करती नजर आती हैं.