नेहा केशरवानी, रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पदभार संभालने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. उनके प्रवास को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. जहां माथुर के प्रवास को लेकर भाजपा में उत्साह है, वहीं कांग्रेस ने उनके आगमन पर तंज कसा है.

प्रभारी ओम माथुर 21 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. यहां वे कोर कमेटी से लेकर मोर्चा प्रभारियों की बैठक लेंगे. ये बैठक परिचयात्मक होगी. माथुर के प्रवास को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह का कहना है कि ओम माथुर का छत्तीसगढ़ आना शुभ संकेत है. गुजरात, राजस्थान जैसे राज्य को लंबे समय से देखा है, बहुत सारे चुनाव का अनुभव है उनको, उन्होंने राजनीति के सारे उतार चढ़ाव देखे हैं. उनका आना छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य है.

वहीं इसे लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यहां की जमीन बीजेपी के लिए अनुकूल नहीं है. चाहे वे माथुर जी को ले आएं, चाहे डी. पुरंदेश्वरी को ले आएं, स्मृति ईरानी को ले आएं, जिसको लाना है ले आएं. छत्तीसगढ़ उनके अनुकूल नहीं है.

माथुर का कार्यक्रम-

बता दें कि ओम माथुर 21, 22 और 23 नवंबर को तीन दिनों तक लगातार पदाधिकारी, बीजेपी कोर ग्रुप, जिलाध्यक्ष, चुनाव समिति के सदस्यों से मिलेंगे.

21 नवंबर को दोपहर 1.40 बजे वे रायपुर पहुंचेगे.

22 नवंबर को कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, जिला, संभाग अध्यक्षों की बैठक लेंगे.

23 नवंबर को सभी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों और सभी प्रकोष्ठों के संयोजक, सहसंयोजकों की बैठक लेंगे.

24 नवंबर को सुबह से दोपहर तक व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें :