बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट जंगल को पड़ोसी देश नेपाल के रॉयल बर्दिया नेशनल पार्क के जंगली हाथियों ने एक ओर अपना पसंदीदा ठिकाना बना लिया है। वहीं दूसरी ओर अब नेपाल के गैंडों को भी कतर्नियाघाट का जंगल रास आने लगा है। जनपद के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत नेपाल सीमा से सटे कटियारा बीट के बर्दिया गांव में एसएसबी कैम्प के निकट खेतों में पिछले कई दिनों से गैंडों की दस्तक जारी है।

हाथी के हमले से किसान की मौत

बता दें कि तीन दिन पूर्व इसी गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की मौत जंगली हाथी के हमले से हुई थी। जिसके बाद लोगों में दहशत बनी हुई थी लेकिन अब हाथियों से सतर्कता के बीच लोगों की मुश्किलें गैंडों ने बढ़ा दी है। गुरुवार की रात को एसएसबी कैम्प के निकट सुरेश कुमार दूबे कर गेहूं के खेत में अपने बच्चे के साथ गैंडा पहुच गया जिसने भारी मात्रा में गेंहू की फसलों को बर्बाद कर दिया।

READ MORE : राष्ट्रीय खेल में देवभूमि ने छोड़ी गहरी छाप : उत्तराखंड सरकार ने कम समय में किया कमाल, ग्राउंड जीरो पर CM धामी ने किया काम

किसानों ने वन विभाग को दी सूचना

मामले की जानकारी लगते ही आसपास के किसानों ने हाका लगाना शुरू किया। जिसके बाद गैंडे जंगल की ओर भाग गए। बच्चे के साथ फसलों को नुकसान करते हुए गैंडे की तसवीर लोगों ने मोबाइल के कैमरे में कैद की है। किसानों ने गैंडों की दस्तक व उनके उत्पात की सूचना वन विभाग को दी है। वन विभाग जल्द ही गैंडों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला सकती है।

देखें वीडियो :-