चंडीगढ़। रूस-यूक्रेन युद्ध का असर पंजाब में व्यापार और खाने-पीने की चीजों पर भी पड़ रहा है. यहां आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने लगे हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद एक्सपोर्टर्स के चावल के स्टॉक के दो दर्जन से अधिक कंटेनर बीच में ही फंस गए हैं. इससे कारोबारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

Russia-Ukraine War : पंजाब में खाद्य तेल के दाम 150 से 200 रुपए तक बढ़े

 

रशिया-यूक्रेन वॉर के कारण महंगाई भी बढ़ रही है. सब्जी और रिफाइंड तेल, चावल, गेहूं का आटा और अन्य आवश्यक वस्तुओं सहित प्रमुख किराना उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. 4-5 दिनों में इन आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कम से कम 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में एक पंजाब के प्रमुख बासमती चावल निर्यातक अरविंदरपाल सिंह ने हाल ही में बासमती चावल के कंटेनर यूक्रेन भेजे थे. अरविंदरपाल ने कहा कि जिस दिन युद्ध छिड़ा उस दिन यूक्रेन के एक बंदरगाह पर छह कंटेनर उतरे थे. मौजूदा स्थिति के कारण लगभग आधा दर्जन कंटेनरों को दूसरे रास्ते से अब दूसरे देशों में भेज दिया गया है. उन्हें करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है. इस बीच, पंजाब राइस मिलर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने अपने हितों की रक्षा के लिए इस मामले में केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है.

 

राशन की कीमतों में बढ़ोतरी, लोगों की जेब पर पड़ेगा भार

ऑल इंडिया रिटेलर्स फेडरेशन के अध्यक्ष ओंकार गोयल ने कहा कि मलेशिया और अन्य देशों से पाम तेल की कम आपूर्ति के कारण रिफाइंड तेलों की विभिन्न किस्मों की कीमतों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह डिटर्जेंट, धुलाई और नहाने के साबुन की दरों में 20 फीसदी या उससे अधिक की वृद्धि हुई. इसी तरह चीनी और गेहूं के आटे की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम लोगों का बजट बढ़ गया है. खुदरा किराना स्टोर संचालकों का कहना है कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण लोगों की जेब ढीली होगी. उनका बजट बिगड़ेगा.

OPERATION GANGA: यूक्रेन में फंसे 1156 भारतीय नागरिकों को अब तक किया गया रेस्क्यू, आज PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

 

खाद्य तेलों के दाम में बढ़ोतरी

रिफाइंड ऑयल के एक टिन का रेट 150 से लेकर 200 रुपए तक बढ़ गया है. पहले जो टिन 2,350 रुपए का मिलता था, वह अब 2500 से 2550 तक मिल रहा है. इससे व्यापारियों में नाराजगी है. फैक्ट्री और मिलों के मालिकों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच में लड़ाई चलने के कारण रिफाइनरी तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि खाद्य तेल बड़ी मात्रा में बाहर से आता था. अब दोनों देश के बीच में तकरार के कारण रिफाइंड तेल के रेट काफी बढ़ गए हैं.