रायपुर। चावलों में ‘अब्बा हुजूर’ ब्रांड एक जाना-माना नाम है. इस ब्रांड की छवि को नुकसान पहुंचाने के साथ एक करोड़ रुपए की जबरन वसूली और अन्य कई गंभीर आरोपों पर तेलंगाना पुलिस ने रायपुर के दो चावल मिलर्स भाइयों नरेंद्र खेतपाल और किशन खेतपाल को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें : रायपुर, बिलासपुर में कलेक्टर दर में होगी 100 फीसदी की बढ़ोतरी, प्लाट, मकान, दुकान खरीदना हो जाएगा महंगा…
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों ने श्री सिल्की सार्टेक्स राइस मिल और अब्बा हुजूर चावल ब्रांड मालिक तेलंगाना के चावल व्यापारी संतोष रेड्डी से संपर्क किया और उसे धमकाते हुए एक करोड़ रुपये की मांग की. दोनों व्यवसायी सोशल मीडिया पर अब्बा हुजूर ब्रांड के बारे में गलत जानकारी फैला रहे थे, जिससे इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी. शिकायत पर तेलंगाना पुलिस ने रायपुर में छापेमारी कर दोनों को हिरासत में लिया है.

गिरफ्तारी के बाद दोनों की बिगड़ी तबीयत
रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद दोनों भाइयों की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस घटना के संबंध में तेलंगाना में भी मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू हो गई है. फिलहाल, दोनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि पुलिस यह पता लगा सके कि इस मामले में कोई और साथी तो शामिल नहीं है. हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने इस मामले के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें