रायपुर. बलौदा बाजार जिला में पदस्थ खाद्य अधिकारी जिले में ही राइस मिल चला रहा है. इस पर जिले के राइस मिलर्स की ओर से कलेक्टर को की गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के बाद अब खाद्य मंत्री से खाद्य अधिकारी का तत्काल तबादला करने की मांग की है.

बलौदा बाजार के राइस मिलर्स ने खाद्य मंत्री के अलावा जिले के प्रभारी मंत्री, मुख्य सचिव, कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर जिले में पदस्थ खाद्य अधिकारी अनिल जोशी पर जिले में राइस मिल चलाए जाने की जानकारी दी. मिलर्स ने बताया कि अधिकारी को हटाए जाने के संबंध में कलेक्टर को दिए ज्ञापन दिया था, जिसके बाद अधिकारी ने शासन से अधिकारी के तबादला करने लिखा था, लेकिन अब तक शासन की ओर से कार्रवाई नहीं हुई है.