Rice Stock Upper Circuit: शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। वहीं, आज के कारोबार में बासमती चावल सप्लाई (basmati rice) करने वाली कंपनी कोहिनूर फूड्स (Kohinoor Food) के शेयर्स में 20 प्रतिशत का (Rice Stock Upper Circuit) अपर सर्किट लगा है। Read Also : Share Market Investment: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल…
कोहिनूर फूड्स के शेयर आज 43 रुपए पर कारोबार के लिए खुले, जबकि कुछ देर बाद इसने 48.40 रुपए का इंट्राडे हाई बनाया, जो 20 फीसदी की तेजी दर्शाता है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
कोहिनूर फूड्स के शेयरों का 52 हफ्तों का हाई 53.80 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का लो 35.10 रुपए है। इसके मार्केट कैप की बात करें तो यह एक माइक्रोकैप कंपनी है।
जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 179.43 करोड़ रुपए है। इस शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 37.7 प्रतिशत है, जबकि 0.5 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पास है। इसके अलावा 62.3 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के पास है।
5 साल में 420 प्रतिशत रिटर्न
इस चावल के शेयर में पिछले 5 दिनों के दौरान 17 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है, जबकि एक महीने की अवधि में इसमें 18 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 6 महीने के दौरान इसमें 8 प्रतिशत की तेजी आई है।
एक साल की अवधि में इसमें सिर्फ 2 प्रतिशत की तेजी आई है, जो निराशाजनक प्रदर्शन को दर्शाता है, लेकिन 5 साल के दौरान इस पेनी स्टॉक ने अपने इनवेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है। इस अवधि में इसमें 420 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है।
सितंबर तिमाही का रिजल्ट 2024
आपको बता दें कि 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 24.78 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया था, जबकि मुनाफा 0.09 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। वहीं, नेट मार्जिन 0.36 फीसदी रहा। इसके अलावा 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कुल आय 2 हजार 353 लाख रुपए दर्ज की गई।]
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें