Rice Water Lip Balm Benefits: सर्दियों के मौसम में होंठों का फटना और रूखापन होना आम समस्या है. बाजार बहुत सी वेरायटी के लिप बाम आते हैं जो तुरंत असर दिखाते हैं लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय में नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में घर पर चावल के पानी से बना लिप बाम एक नेचुरल, बजट-फ्रेंडली और असरदार विकल्प है. राइस वाटर में मौजूद एमिनो एसिड और विटामिन्स होंठों को अंदर से मॉइस्चराइज करते हैं. एलोवेरा जेल उन्हें मुलायम और स्मूद बनाता है, जबकि विटामिन E कैप्सूल एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हुए डार्कनेस और ड्राईनेस को कम करता है.आइए जानते हैं कैसे इसे बनाये और इसके फायदे.

Also Read This: सड़क जैसा देसी फ्लेवर अब घर पर, इन आसान तरीकों से बनाएं परफेक्ट भुनी शकरकंद

Rice Water Lip Balm Benefits
Rice Water Lip Balm Benefits

राइस वाटर से लिप बाम बनाने का तरीका

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच चावल का पानी (Rice Water)
  • 1 छोटा चम्मच नारियल तेल या बादाम तेल
  • 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 विटामिन-E कैप्सूल

  • ½ छोटा चम्मच बीजवैक्स या वैसलीन (बनावट के लिए)
  • छोटा कंटेनर (लिप बाम स्टोर करने के लिए)

राइस वाटर कैसे बनाएं?

  • 2–3 चम्मच चावल को हल्का धो लें.
  • अब उन्हें 1 कप पानी में 10–15 मिनट तक भिगोकर रखें.
  • पानी को छान लें – यही राइस वाटर है.
  • चाहें तो हल्का गर्म करके गाढ़ा भी कर सकते हैं (क्रीम जैसा रहेगा).

Also Read This: सर्दियों में टोपी पहन कर सोना चाहिए या नहीं? अगर आप भी हैं कन्फ्यूज, तो यहां जाने जवाब…

लिप बाम बनाने की प्रक्रिया

एक छोटे बर्तन में बीजवैक्स या वैसलीन को हल्की आँच पर पिघला लें. ध्यान रखें कि मिश्रण ज्यादा गरम न हो. इसमें नारियल/बादाम तेल डालें. साथ ही एलोवेरा जेल भी मिलाएं. सभी को अच्छी तरह मिक्स करें. अब इसमें 2 चम्मच गाढ़ा राइस वाटर डालें. अच्छी तरह चलाते हुए हल्की आंच पर 1–2 मिनट पकाएं ताकि मिश्रण एकसार हो जाए. आखिर में विटामिन-E कैप्सूल काटकर तेल निकालें और मिश्रण में डाल दें. गैस बंद कर दें. मिश्रण को कंटेनर में डालकर पूरी तरह ठंडा होने दें.20–30 मिनट में लिप बाम सेट हो जाएगा.

इस लिप बाम के फायदे (Rice Water Lip Balm Benefits)

डीप मॉइस्चराइजिंग – राइस वाटर में मौजूद अमिनो एसिड लिप्स को भीतर से पोषण देते हैं.
स्मूद और सॉफ्ट लिप्स – एलोवेरा जेल से लिप्स प्लम्प और नरम लगते हैं.
डार्कनेस कम – विटामिन-E पिगमेंटेशन घटाने में मदद करता है.
केमिकल-फ्री – पूरी तरह नेचुरल और स्किन-फ्रेंडली.
 किफायती, बहुत ही कम लागत में तैयार.

कैसे इस्तेमाल करें?

रोज़ रात सोने से पहले लगाएं. दिन में 2–3 बार भी उपयोग कर सकते हैं.नियमित उपयोग से होंठ गुलाबी, मुलायम और हाइड्रेटेड दिखाई देंगे.

Also Read This: Fashion के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं खरीद लेते गलत Shoes ? यहां जाने इसके गंभीर नुकसान…