Sports News. भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup) का अभियान सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रन से हारकर समाप्त हो गया. लेकिन, टूर्नामेंट में भारत के लिए फिनिशर की भूमिका में अपनी उपयोगिता साबित करने वाली युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए चुनी गई नौ खिलाड़ियों में जगह दी गई है. इस सूची में वह अकेली भारतीय है. रिचा अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. वह कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद बड़े शॉट लगाने के मामले में टीम में सबसे ज्यादा सक्षम खिलाड़ी हैं.

टूर्नामेंट में 19 वर्षीय रिचा ने बल्ले से फिनिशर की भूमिका निभाई जबकि विकेट के पीछे भी अपने कबिलियत का नमूना पेश किया. उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान दो बार 40 रन से ज्यादा की पारियां खेली. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 47 रन की उनकी पारी ने भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. उन्होंने 5 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 68 की औसत से 168 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 130 का रहा. रिचा ने शानदार कैच लपक कर इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी वायट को चलता किया था.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का दबदबा है, जिसमें मौजूदा चैंपियन के तीन, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के दो जबकि भारत और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी का समावेश है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग (139 रन, औसत 69.50), विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (171 रन, औसत 57) और ऑलराउंडर ऐश गार्डनर (81 रन और नौ विकेट) सूची में शामिल है. इसके अलावा इंग्लैंड की हरफनमौला नैट सिवर-ब्रंट और स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन सहित दक्षिण अफ्रीका की लौरा वूलवार्ट और सलामी बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स और वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज भी शामिल है.