पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद.  मैनपुर इलाके में ऋचा जोगी लगातार लोगों से मुलाकात कर रही हैं. इसी दौरान आज शाम को वो जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित गांव कोदोमाली पहुंची. यहां उनके स्वागत में कई गांव के ग्रामीण मौजूद थे. ऋचा ने बुजुर्ग व वरिष्ठ आदिवासियों के पाव धोए, उन्हें साल श्रीफल भेंट किया.

 

 

 

 

 

 

 

 

इसके बाद ऋचा ने स्वयं चूल्हे में आग जलाकर चाय बनाया और परोसा भी, जिस घर में वो चाय बनाई वहां सिलेंडर नहीं था, ऋचा ने इसी बहाने सरकार की उज्ज्वला योजना को लेकर निशाना साधा.

इससे पहले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नेता और अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी जिले के मैनपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान ऋचा ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा. ऋचा जोगी ने कांग्रेस को अप्रासांगिक करार दिया. साथ ही कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से जनता परेशान है, भ्रष्टाचार चरम पर है. ऋचा जोगी इस इलाके में दो दिवसीय दौरे पर हैं.