Ajay Jadeja Richest Cricketer: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें अगर कोई खिलाड़ी सफल हो गया तो उसे नाम, सम्मान के साथ बहुत सारा पैसा भी मिलता है. इस खेल में कई खिलाड़ी और गए. जब भी बात रिकॉर्ड की होती है तो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम सामने आता है. कमाई के मामले में भी यही दोनों दिग्गज सबसे आगे रहे हैं, लेकिन इस दशहरा पर एक क्रिकेटर इन दोनों ही दिग्गजों को पछाड़ते हुए रातों-रात करोड़पति बन गया. उसकी नेटवर्थ कई गुना बढ़ गई. आइए जानते हैं कौन हैं ये प्लेयर और कैसे उसने विराट और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया.
दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा अब दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर बन चुके हैं. उनका संबंध गुजरात के जामनगर के राजघराने से है. हाल ही में उन्हें जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी जडेजा ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. इस फैसले के बाद अजय जडेजा की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और अब वह भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय जडेजा की कुल संपत्ति अब करीब 1450 करोड़ रुपये हो गई है.
संपत्ति में हुआ भारी इजाफा (Ajay Jadeja)
पहले जडेजा की संपत्ति लगभग 250 करोड़ रुपये मानी जाती थी, लेकिन जामनगर राजघराने का वारिस घोषित किए जाने के बाद उनकी नेट वर्थ में भारी इजाफा हुआ है. अजय जडेजा की संपत्ति अब विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा हो गई है. सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ लगभग 1110 करोड़ रुपये है, जबकि विराट कोहली की संपत्ति करीब 1082 करोड़ रुपये है.
दशहरे के मौके पर चमकी किस्मत (Ajay Jadeja)
12 अक्टूबर को दशहरे के दिन यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया, जब अजय जडेजा को जामनगर के शाही परिवार का उत्तराधिकारी घोषित किया गया. इससे पहले, जडेजा की संपत्ति विराट कोहली के पास भी नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन अब जडेजा की नेट वर्थ ने उन्हें संपत्ति के मामले में कोहली से आगे कर दिया है. जडेजा अब 1450 करोड़ रुपये से ज्यादा के मालिक हो चुके हैं.
अजय जडेजा का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
53 वर्षीय अजय जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने 1992 से 2000 तक भारत के लिए कुल 211 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 196 वनडे और 15 टेस्ट मैच शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 5359 रन और टेस्ट में 576 रन बनाए. जडेजा क्रिकेट के साथ-साथ जामनगर के शाही परिवार से भी जुड़े रहे हैं.
मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे
मैच फिक्सिंग के आरोपों के कारण जडेजा (Ajay Jadeja) पर बैन लग गया था, लेकिन 2003 में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन पर लगे बैन को हटा दिया था. इसके बाद जडेजा ने IPL में कई टीमों के मेंटॉर के रूप में काम किया और हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग भी दी. अब अजय जडेजा की शाही विरासत और क्रिकेट से जुड़ी पहचान ने उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक