CRIME NEWS: एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक रिक्शा चालक ने लड़की को अपना हवस का शिकार बनाया है. लड़की को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बता दें कि, पूरा मामला उत्तरप्रदेश के बहराइच के थाना हुजूरपुर इलाके का है. जहां 20 साल की लड़की के साथ रेप हुआ है. ये घटना तब घटी जब लड़की अपने मामा के घर से निकलकर कैसरगंज जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठी. इसी दौरान रिक्शा चालक लड़की को इधर-उधर घुमाता रहा और फिर लड़की को अपने घर ले गया. जहां उसने लड़की का हाथ-पैर बांधकर रेप किया. मामले में पीड़िता की मां का कहना है कि, आरोपी ने मुंह और पैर को दुपट्टे से बांध दिया था.
वहीं लड़की हालत गंभीर होने पर रोडवेज बस अड्डे के पास छोड़कर फरार हो गया. लोगों ने लड़की को देखा तो उसे अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं डीआईजी ने पुलिस को आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें