स्पोर्ट्स डेस्क-  इंग्लैंड में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को मौका नहीं दिया गया है, जिसके बाद ज्यादातर क्रिकेट के जानकारों, सहित क्रिकेट के दिग्गजों को हैरानी भी हुई है, क्योंकि रिषभ ऐसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में जितना भी मौका उन्हें मिला है उन्होंने खुद को साबित किया है। और उनके इस टैलेंट को देखकर हर कोई उनकी तारीफ भी कर रहा है, लेकिन जब वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो रिषभ पंत का नाम उस टीम में नहीं था, जिसके बाद उन्हें टीम में नहीं शामिल किए जाने को लेकर लोगों  के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।

रिषभ पंत को लेकर बोले पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रिषभ पंत को वर्ल्ड कप में न चुने जाने को लेकर कहा कि हम भारतीय क्रिकेट के बारे में एक ही चीज जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई होती है, और इस बार रिषभ को छोड़ दिया गया।

रिकी पोंटिंग जो इन दिनों  आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच हैं उन्होंने रिषभ पंत को वर्ल्ड कप टीम में न लिए जाने के फैसले पर हैरानी जताई है।

पोंटिंग ने कहा मैंने सोमवार रात ही उनसे बात की, मुझे लगता है कि उन्हें इस बात को पॉजिटिव वे में लेना चाहिए, निश्चित तौर पर निराशा की बात है लेकिन उन्हें इस बात को समझना होगा, कि वो अभी युवा हैं, और उनमें अभी तीन या चार वर्ल्ड कप खेलने की क्षमता है।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक सकारात्मक बात होनी चाहिए, क्योंकि वो दिल्ली के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ी हो सकते हैं, उन्होंने हमें मुंबई में अकेले मैच जिताया  और मुझे विश्वास है कि वो और ज्यादा मैच जितवाएंगे।

पोटिंग के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि सेलेक्शन का क्या मानदंड रहा, ये मेरा काम नहीं है मुझे लगता है कि  पंत हालात को अच्छी तरह से समझते हैं मुझे पता है कि वो प्रतिभाशाली और दृढ़संकल्प खिलाड़ी हैं। पोंटिंग ने आगे कहा कि जब उसे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया तो मुझे भी हैरानी हुई थी।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले रिकी पोंटिंग ने रिषभ पंत को बड़ा खिलाड़ी करार दिया था और कहा था कि इस खिलाड़ी में एक एक्स फैक्टर है।