स्पोर्ट्स डेस्क– युवा खिलाड़ी रिषभ पंत बहुत ही कम समय में इतने पॉपुलर हो गए,  जितना उन्होंने कभी सोचा भी न रहा होगा। वैसे तो भारतीय क्रिकेट में अगर कोई खिलाड़ी कुछ मैच में शानदार खेल दिखा दे तो वो पॉपुलर हो ही जाता है, लेकिन रिषभ पंत मैच खेले या न खेलें हर जगह चर्चा का विषय जरूर रहते हैं।

उसकी सबसे बड़ी वजह है कि हर कोई ये जानना चाह रहा है कि क्या रिषभ पंत आगामी वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट होकर इंग्लैंड जाएंगे, इसके अलावा रिषभ पंत को एम एस धोनी का बड़ा दावेदार माना जा रहा है, और एम एस धोनी मौजूदा टीम इंडिया के महान खिलाड़ी हैं, क्रिकेट में उनका कद बहुत बड़ा है, टीम इंडिया को उन्होंने बहुत कुछ दिया है और ऐसे खिलाड़ी को जब कोई युवा खिलाड़ी रिप्लेस करे तो वो सबके नजर में रहता है, और उसके खेल पर , उसके प्रदर्शन पर सबकी बारीकी से तुलनात्मक नजर होती है, उसका एक नजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ही देखने को मिल गया था, जहां एक मैच में खराब विकेटकीपिंग की वजह से ग्राउंड में ही हूटिंग शुरू हो गई थी, फैंस धोनी-धोनी चिल्लाने लगे थे।

रिषभ पंत को लेकर बोले पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान हैं, पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को कई वर्ल्ड कप दिलाए हैं। रिकी पोंटिंग अभी मौजूदा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं, और उस टीम के मेन खिलाड़ी हैं रिषभ पंत। और अपने इस खिलाड़ी को लेकर रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है।

युवा रिषभ पंत और आगामी वर्ल्ड कप को लेकर रिकी पोंटिंग ने कहा है कि आगामी वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एम एस धोनी के सबसे अच्छे विकल्प हैं, पोंटिंग ने कहा कि मौजूदा समय में धोनी के विकल्प के तौर पर तो उन्हें पंत से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं दिख रहा है।

रिषभ पंत के पास भी अच्छा मौका है कि वो आईपीएल में कुछ बेहतरीन पारियां खेलकर जहां वो अक्सर खेलते आए हैं वो सबका ध्यान  अपनी ओर खींच लें। अगर रिषभ बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाते हैं तो वो आगामी वर्ल्ड कप टीम के प्रबल दावेदार हो जाएंगे।