स्पोर्ट्स डेस्क– एम एस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, और जब से एम एस धोनी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, तभी से वो सुर्खियों में हैं और किसी भी जगह अगर क्रिकेट के जानकार या फिर दिग्गज जुटे तो उनकी चर्चा जरूर होती है।

ये बात भी तय है कि इस आईपीएल में भी जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है उसे लेकर भी वो चर्चा का केंन्द्र रहेंगे और उनके और उनके क्रिकेट करियर को लेकर खूब चर्चा होगी।

एम एस धोनी और उनकी कप्तानी को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने खुलकर बात की है, और जमकर तारीफ भी की है।

एम एस धोनी को लेकर रिकी पोंटिंग कहते हैं कि वो अपनी भावनाओं को कभी भी प्रकट नहीं होने देते हैं, ये अच्छे कप्तान की निशानी है जब मैं कप्तान था तो मैंने भी ऐसा करने की बहुत कोशिश की थी लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया था, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी भारत ही नहीं बल्कि वर्ल्ड के सफल कप्तानों में से एक हैं।

रिकी पोंटिंग ने एम एस धोनी की तारीफ करते हुए आगे कहा कि जब वो कप्तान थे तो हमेशा लगता था कि टीम ऊपर उठ रही है, वो खिलाड़ियों से बेहतर करवाना जानते थे, यही वजह है कि उनके टीममेट उन्हें प्यार करते हैं, पोंटिंग ने कहा मैंने बहुत समय भारत में बिताया है इसलिए मैं जानता हूं कि उन्हें किस तरह से भारत और दुनिया में सम्मान मिलता है, जब आप दुनिया में जाते हैं तब भी फैंस आपको धोनी की बात करते दिखाई देते हैं।

धोनी के अंदर कठिन परिस्थितियों मे शांत बने रहने की क्वालिटी है।

आईपीएल में रिकी पोंटिंग दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच हैं आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को लेकर वो कहते हैं कि सीएसके टूर्नामेंट की सबसे कंसिस्टेंट टीम है धोनी की कप्तानी शानदार है, अब मैं उनके खिलाफ टीम को कोच कर रहा हूं, मैं अब उसके खिलाफ कोचिंग करने के लिए उत्सुक हूं, और ये सुनिश्चित कर रहा हूं कि जब चेन्नई, दिल्ली के खिलाफ खेलेगी तो अपनी बल्लेबाजी से कोई मैच हमसे नहीं जीत सकेगी।

गौरतलब है कि आईपीएल सीजन-13 का आयोजन इस बार यूएई में होने जा रहा है जिसके लिए खिलाड़ियों का जमावड़ा लगना शुरु हो चुका है।