Ricky Ponting on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. वो कोहली को टेस्ट फॉर्मेट का महान बल्लेबाज मानते हैं. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है.
Ricky Ponting on Virat Kohli: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 चल रहा है. 3 जून को फाइनल हो जाएगा. इसके बाद 20 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे का आगाज करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल संभालते दिखेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो सर्वश्रेष्ठ और महान मानते हैं. पोंटिंग का ताजा बयान सुनकर भातीय फैंस गर्व महसूस करेंगे, क्योंकि उन्होंने किसी और का नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन यानी विराट कोहली का नाम लिया है.
दरअसल, इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की है. पोंटिंग ने कोहली के टेस्ट प्रदर्शन का जिक्र किया और साफ कह दिया कि कोहली अपने प्रदर्शन के लिए सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में जगह पाने के हकदार हैं. पोंटिंग ने कहा भले ही पिछले कुछ सालों में विराट का प्रदर्शन गिरा हो, लेकिन जिस तरह से उन्होंने भारतीय क्रिकेट में नई ऊर्जा भरी है, उसके लिए उन्हें याद किया जाएगा.
क्या बोले रिकी पोंटिंग?
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में कहा, ‘जहां तक ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर्स की बात है, तो वह टॉप (विराट कोहली) पर हैं. मुझे नहीं पता कि सवाल सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के बारे में है या नहीं, लेकिन अगर ऐसा है, तो वह टॉप पर हैं.’
विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को ब्रांड बनाया- पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह भी माना कि अपने देश के लिए खेलने के दौरान ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड क्रिकेटर्स की तुलना में भारतीय क्रिकेटरों पर बहुत ज्यादा दबाव होता है. विराट कोहली ने इस दबाव को जिस तरह से संभाला है, वह उनकी महानता में इजाफा करता है. आईसीसी से बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘एक चीज जो हम शायद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या अन्य देशों से नहीं समझ पाते हैं, वह है दबाव. इस दबाव से निपटने के लिए बहुत से भारतीय खिलाड़ी दिन-रात प्लान बनाते हैं. कप्तान के रूप में विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को ब्रांड बनाया.
विराट की टेस्ट विरासत उनकी बल्लेबाजी उपलब्धियों से कहीं आगे है- पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि ‘विराट कोहली ने जिस तरह से अपने टैलेंट और अपनी फिटनेस के स्तर को ऊपर उठाया है, वह खेल के प्रति उनके जुनून को दिखाता है. उन्हें सिर्फ उनकी बल्लेबाजी के लिए ही नहीं बल्कि कई चीजों के लिए याद किया जाएगा.’ पोंटिंग ने निष्कर्ष निकाला कि कोहली की विरासत टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी उपलब्धियों से कहीं आगे जाएगी.
कैसा रहा विराट का टेस्ट करियर?
दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. कोहली ने भारत के लिए करीब 14 साल तक रेड बॉल क्रिकेट में धमाल मचाया. उन्होंने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं. वो टेस्ट में भारत के लिए चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली के नाम इस फॉर्मेट में 30 शतक और 31 फिफ्टी हैं. कोहली ने 2015 से 2022 तक भारतीय टेस्ट टीम की अगुआई की थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H